रोहिणी आचार्य विवाद के बाद कन्हैया भेलारी ने दिया नया चौंकाने वाला बयान,समलैंगिक विवाह को भूकंप से जोड़ा
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से जुड़े विवाद के बाद पत्रकार कन्हैया भेलारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह समलैंगिक विवाह को भूकंप आने की वजह बताते नजर आ रहे हैं।वीडियो में कन्हैया भेलारी कहते हैं कि लड़के-लड़के या लड़कियां-लड़कियां आपस में शादी करती हैं, यानी समलैंगिक विवाह करते हैं, तो ....
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से जुड़े विवाद के बाद पत्रकार कन्हैया भेलारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह समलैंगिक विवाह को भूकंप आने की वजह बताते नजर आ रहे हैं।वीडियो में कन्हैया भेलारी कहते हैं कि लड़के-लड़के या लड़कियां-लड़कियां आपस में शादी करती हैं, यानी समलैंगिक विवाह करते हैं, तो “इसी कारण भूकंप आते हैं।”
समलैंगिक विवाह को भूकंप से जोड़ते रहे
वहीं जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि भूकंप पृथ्वी की प्लेटों के हिलने से आता है और इसका वैज्ञानिक आधार है, तो भेलारी ने इस वैज्ञानिक तथ्य को नकार दिया। उन्होंने कहा कि “मॉडर्न या एडवांस होने का मतलब यह नहीं कि ऐसी शादियों को स्वीकार कर लिया जाए। पत्रकार के कई बार समझाने के बाद भी वे समलैंगिक विवाह को भूकंप से जोड़ते रहे।इससे पहले कन्हैया भेलारी तब विवादों में आए थे जब उन्होंने एक टीवी डिबेट में रोहिणी आचार्य को लेकर कहा था कि “शादी के बाद बेटियों को मायके में ज्यादा समय नहीं बिताना चाहिए।”
रोहिणी आचार्य की कड़ी प्रतिक्रिया
उन्होंने दावा किया था कि रोहिणी कुंडली मारकर मायके में बैठी हैं। दरअसल मामला तब शुरू हुआ जब भेलारी ने एक टीवी डिबेट में कहा था कि शादीशुदा बेटियों को मायके में कम समय बिताना चाहिए और केवल खास मौकों पर ही अपने माता-पिता के घर जाना चाहिए। बेटियों के मायके आने-जाने के अधिकार पर कोई मर्यादा तय करने वाला वह कौन होता है। रोहिणी ने फोन पर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया था।













