पटना में घूसखोर प्रोफेसर रंगे हाथ गिरफ्तार! 1.5 लाख लेते ही विजिलेंस की रेड

पटना के गुलजारबाग पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर-सह-छात्रावास सुपरिटेंडेंट मिथिलेश कुमार को शनिवार को निगरानी विभाग (विजिलेंस) ने 1.5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने उन्हें बॉयज हॉस्टल स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया।आरोप है कि कॉलेज हॉस्टल के मेस संचालक संदीप कुमार दुबे उर्फ रौनक से वे लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे। पैसे नहीं देने पर मेस संचालन से जुड़े कामों में बाधा....

पटना में घूसखोर प्रोफेसर रंगे हाथ गिरफ्तार! 1.5 लाख लेते ही विजिलेंस की रेड

पटना के गुलजारबाग पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर-सह-छात्रावास सुपरिटेंडेंट मिथिलेश कुमार को शनिवार को निगरानी विभाग (विजिलेंस) ने 1.5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने उन्हें बॉयज हॉस्टल स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया।आरोप है कि कॉलेज हॉस्टल के मेस संचालक संदीप कुमार दुबे उर्फ रौनक से वे लगातार रिश्वत की मांग कर रहे थे। पैसे नहीं देने पर मेस संचालन से जुड़े कामों में बाधा डालते थे। परेशान होकर संदीप ने निगरानी विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और गिरफ्तारी की।

मिथिलेश लगातार कमीशन की मांग कर रहा था
जानकारी के अनुसार हॉस्टल मेस संचालक संदीप कुमार दुबे उर्फ रौनक से मिथिलेश लगातार कमीशन की मांग कर रहा था। बताया गया कि हॉस्टल में करीब 450 छात्र रहते हैं, लेकिन प्रोफेसर उन छात्रों में से 9 छात्रों के हिसाब से कमीशन निकालकर पैसे देने का दबाव बना रहा था। पैसे देने से इंकार करने पर संदीप को मेस संचालन में बाधा डालकर परेशान किया जा रहा था। मजबूर होकर संदीप ने विजिलेंस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस टीम ने ट्रैप प्लान बनाया। जैसे ही संदीप ने रकम सौंपी। छिपे हुए अफसरों ने तुरंत प्रोफेसर को पकड़ लिया और गिरफ्तारी कर ली।बता दें कि नालंदा के रहने वाले मिथिलेश की पत्नी मोना पासवान कांग्रेस की सक्रिय नेता हैं और राजगीर विधानसभा क्षेत्र से टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं। नालंदा चंडी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं।