घर नहीं बचा तो चोटी किस काम की?,बेगूसराय में बुलडोजर के बाद भावुक हुआ युवक-पीला गमछा कुत्ते को पहनाया!
गृहमंत्री का पद संभालते ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साफ संदेश दिया है कि माफिया नहीं बचेंगे और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई चलेगी। लेकिन इसी बीच बेगूसराय से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एक युवक की गहरी पीड़ा और विरोध साफ दिखाई देता है। बेगूसराय के लोहिया नगर गुमटी में जब प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा...
गृहमंत्री का पद संभालते ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साफ संदेश दिया है कि माफिया नहीं बचेंगे और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई चलेगी। लेकिन इसी बीच बेगूसराय से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान एक युवक की गहरी पीड़ा और विरोध साफ दिखाई देता है। बेगूसराय के लोहिया नगर गुमटी में जब प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंचा, तो कई झोपड़ियां और चाय की दुकानें जेसीबी से तोड़ी जा रही थीं। इसी दौरान अचानक एक युवक कैमरे के सामने आता है और अपनी वर्षों पुरानी चोटी काट देता है।
मुझे ये चोटी भी नहीं चाहिए
युवक, जिसका नाम कुंदन महतो बताया जा रहा है, ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थक है। उसने बताया 10 साल से चोटी सिर्फ इसलिए रखी थी क्योंकि गिरिराज सिंह मेरे आदर्श हैं।उसके कहा,अब सरकार ने बिना नोटिस के मेरे और चाय दुकान पर बुलडोजर चला दिया। घर मेरी शान था, वही नहीं रहा तो मुझे ये चोटी भी नहीं चाहिए।
आज घर पर बुलडोजर चला है, कल पेट पर चलेगा
कुंदन का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के उसके घर और दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया। उसने कहा घर मेरी शान था। जब वह नहीं बचा तो ये चोटी भी नहीं चाहिए। आज घर पर बुलडोजर चला है, कल पेट पर चलेगा। अब मुझे चोटी वाली सरकार नहीं चाहिए। कुंदन ने गुस्से में अपना पीला गमछा एक कुत्ते के गले में डाल दिया। उसने कहा हिंदू धर्म में पीले गमछे का महत्व है। पर अब ये भी सरकार रख ले। जब घर नहीं बचा तो चोटी-गमछा किस लिए?
पीला गमछा कुत्ते के गले में पहना दिया
बता दें कि शनिवार को बेगूसराय में अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन बुलडोजर लेकर निकला था। लोहिया नगर गुमटी के पास जेसीबी से झोपड़ी और चाय की दुकान हटाई जा रही थी। इस दौरान एक युवक अचानक कैमरे के सामने पहुंच गया और खुद को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का भक्त बताया।उसने फिर अपने सिर की लंबी चोटी काट ली। युवक ने गुस्से में अपना पीला गमछा भी एक कुत्ते के गले में पहना दिया। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी
उसने यह भी कहा कि अगर सरकार व्यवस्था करती, तो उसे कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन अचानक कार्रवाई से उसका परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया है।कुंदन ने गुस्से में कहा, सरकार जी से कहिए कि चोटी हटाने से सरकार भी हटेगा। घर पर जेसीबी चल रहा है, पेट पर जेसीबी चल रहा है। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भारी चर्चा में है और युवक के बयान तेजी से वायरल हो रहे हैं।बता दें कि अतिक्रमण हटाने को लेकर जहां लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेर रही है। शीतकालीन सत्र में भी बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठे थे। जिसपर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा में सरकार का पक्ष रखा था।













