बिहार में शराब तस्कर मस्त पुलिस पस्त जनता त्रस्त
पटना डेस्क : बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस इन तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने गोपालगंज से भारी मात्रा में कच्ची स्प्रिट बरामद किया है। जहां दुर्गापूजा को देखते हुए शराब तस्करों ने भारी संख्या में शराब का स्टॉक बनाने में जुटे हुए है।
गोपालगंज पुलिस कप्तान शराब तस्करों के खिलाफ महाअभियान चला कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में जुटे हैं। वहीं गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के नवादा दियारा इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर एक पिकअप को जब्त किया। पिकअप के अंदर छुपाकर रखी गई लगभग एक हजार लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद कर ली गई है। पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने नवादा रजोखर गांव निवासी शराब माफिया गुड्डू साह जो अपने भाई मुकेश साह व नवादा गांव निवासी चालक के साथ मिलकर स्प्रिट की खेप को लेकर दियारा पहुंचा था। जिसकी सूचना मिली और सूचना के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए नवादा दियारा से एक पिकअप को जब्त कर लिया। इस दौरान पिकअप पर सवार चालक दीपक कुमार और मुकेश साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपित गुड्डृ साह फरार हो गया। इस दौरान पिकअप के अंदर छुपाकर रखी गई स्प्रिट की खेप को जब्त कर लिया गया। पिकअप में रखा 17 गैलन में लगभग एक हजार लीटर करीब स्प्रिट को जब्त करने के साथ ही पुलिस फरार आरोपित गुड्डू साह की गिरफ्तारी के लिए लागतार छापेमारी अभियान चला रही है।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गुड्डू साह स्प्रिट की खेप को लाकर जिले के विभिन्न जगहों पर सप्लाई करने का कार्य करता है। फरार आरोपित गुड्डू साह महम्मदपुर जहरीली शराब कांड का भी आरोपी है। जो जेल से निकलने के बाद स्प्रिट की सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया है। ऐसे में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
रिपोर्ट : कुमार कौशिक