दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूंकप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.2 रही तीव्रता
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार यानी आज दोपहर को भूंकप के तेज झटके महसूस महसूस किए गए हैं। भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया है। दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसका केंद्र म्यांमार बताया जा रहा है। वहां, भूकंप की तीव्रता 7.2 रही है। पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में भी झटके ..

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार यानी आज दोपहर को भूंकप के तेज झटके महसूस महसूस किए गए हैं। भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया है। दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इसका केंद्र म्यांमार बताया जा रहा है। वहां, भूकंप की तीव्रता 7.2 रही है। पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए हैं। लोगों में भूकंप के बाद दशहत महसूस की गई। भारत में इसका असर उतना तेज नहीं रहा जितना म्यांमार व बांग्लादेश में है। मिली जानकारी के अनुसार भारत के नॉर्थ-ईस्ट में भी भूकंप का असर बहुत तेज था। मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, असम और सिक्किम में लोग भूकंप के तेज झटके महसूस कर रहे थे। वहां लोगों के घर भी हिलते हुए नजर आए, बता दें कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
घबराने की बजाय कुछ जरूरी सावधानियां बरतें
जानकारी के लिए बता दें कि अगर भूकंप के झटके महसूस हों तो घबराने की बजाय कुछ जरूरी सावधानियां बरतें। घर में हैं तो सुरक्षित रहें और अगर तेज झटके महसूस हों तो किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं और सिर को हाथों से ढक लें। हल्के झटके हों तो जमीन पर बैठ जाएं। वहीं यदि ऊंची इमारत में हैं तो झटके रुकने तक बाहर न निकलें। भूकंप थमने के बाद ही सीढ़ियों से नीचे उतरें, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें क्योंकि बिजली कट सकती है और आप फंस सकते हैं। इसके अलावा खुली जगह में जाएं । अगर आप बाहर निकले हैं तो बिल्डिंग, बिजली के खंभों, पेड़ों, पुल, फ्लाईओवर और भारी वाहनों से दूर रहें, ताकि गिरने की स्थिति में चोटिल होने से बच सकें। वहीं यदि भूकंप के दौरान गाड़ी चला रहे हैं तो तुरंत किसी खुले स्थान पर रोक दें और वाहन के अंदर ही रहें, जब तक झटके खत्म न हो जाएं।