बिहार में भूकंप के तेज झटके, कई जिलों में हिली धरती
PATNA : बिहार में शुक्रवार 3 नवंबर को रात के 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप का केंद्र था. जमीन के 10 किलोमीटर नीचे केंद्र था. भूकंप का असर नेपाल से सटे बिहार और उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में ज्यादा रहा. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है.
बताया जा रहा है कि, इस भूकंप के झटके बिहार के अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड महसूस किए गए. भूकंप के तेज झटके से लोग दहशत में आ गए. इस दौरान अपने घरों में मौजूद और दफ्तर में काम करने वाले लोग बाहर निकल आए.
जब पूरा बिहार गहरी नींद में सो रहा था तभी, अचानक से उनका पंखा और बेड कांपने लगा. लोगों की नींद टूटी और लोग कुछ समझ तभी आस-पास में शोर होने लगा की भूकंप आया. बिहार के आधिकांश हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग आनन-फानन में अपने बेड से उठ सड़क की ओर भागने लगे.
REPORT – KUMAR DEVANSHU