राजद सुप्रीमो लालू यादव का 78वां जन्मदिन आज, राबड़ी आवास में कटेगा 78 पौंड का केक, मीसा-रोहिणी ने दी बधाई

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव का आज बुधवार को 78वां जन्मदिन है। इस खास मौके को पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर 78 पौंड का केक भी इस उपलक्ष्य पर काटा जाएगा। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और शुभचिंतक इस अवसर पर मौजूद रहें....

राजद सुप्रीमो लालू यादव का 78वां जन्मदिन आज, राबड़ी आवास में कटेगा 78 पौंड का केक, मीसा-रोहिणी ने दी बधाई

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव का आज बुधवार को 78वां जन्मदिन है। इस खास मौके को पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर 78 पौंड का केक भी इस उपलक्ष्य पर काटा जाएगा। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और शुभचिंतक इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। 

आज पौधा रोपण भी किया जाएगा

वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर राजद पार्टी ने अलग तैयारी की है। आरजेडी की रणनीति है कि बिहार के सभी जिलों में लालू यादव के जन्मदिन पर दलित, वंचित समाज के गांवों और टोलों में गरीबों को भोजन कराया जाएगा। गरीब बच्चों के बीच पठन सामग्री दी जाएगी। इसके साथ ही पौधा रोपण भी किया जाएगा।

 राबड़ी आवास पर समर्थकों का जुटना शुरू

बता दें कि पूरे बिहार में अलग-अलग तरीके से RJD इसे मना रही है। राबड़ी आवास पर समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है।राबड़ी आवास के बाहर लालू के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है। समर्थक डांस कर रहे हैं। मिठाइयां लेकर पहुंचे हैं। वहीं लालू के बर्थ-डे के एक दिन पहले तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया X पर उनकी तस्वीर को गले लगाते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।'

बेटी मीसा भारती ने फेसबुक पोस्ट कर दी बधाई

वहीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने फेसबुक पोस्ट कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने लालू यादव के साथ केक काटते तस्वीरें भी शेयर की हैं। मीसा भारती ने एक  कविता भी शेयर किया है- 'हिम्मत के हिमालय, न्याय के अथाह सागर, जन चेतना के प्रदीप्त लौ, हर वंचित की आवाज, आदरणीय पापा को उनके 78वें जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं! आप हैं तो सब कुछ है! आप हैं तो जहां है।'

बेटी रोहिणी ने भी पिता को भावुक शब्दों में जन्मदिन की बधाई दी

वहीं लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पिता को भावुक शब्दों में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। हैप्पी बर्थडे पापा।'

इतना ही नहीं लालू यादव का जन्मदिन दिल्ली में भी काफी धूमधाम से मनाया गया। जेएनयू कैंपस में छात्र आरजेडी ने लालू यादव का जन्मदिन मनाया। इस उपलक्ष्य पर केक काटा गया। लालू को बेजुबानों की जुबान और बेसहारों का सहारा बताकर पोस्टर लगाया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।