पटना में आज सीएम नीतीश करेंगे डबल डेकर फ्लाइओवर का उद्घाटन, अशोक राजपथ समेत इन रूटों पर जाम से मिलेगी मुक्ति
बिहार की राजधानी पटना को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाइओवर पर आज बुधवार से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन सुबह 10:30 बजे करेंगे। उद्घाटन के लिए इस डबल डेकर को बेहद खुबसूरत तरीके से सजाया गया है। यह डबल डेकर फ्लाइओवर 422 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। डबल डेकर चालू होने से अशोक राजपथ...

बिहार की राजधानी पटना को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाइओवर पर आज बुधवार से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। सीएम नीतीश कुमार इसका उद्घाटन सुबह 10:30 बजे करेंगे। उद्घाटन के लिए इस डबल डेकर को बेहद खुबसूरत तरीके से सजाया गया है। यह डबल डेकर फ्लाइओवर 422 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। डबल डेकर चालू होने से अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और पटना सायंस कॉलेज के क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होने से छात्रों, मरीजों व्यवसाइयों को लाभ मिलेगा। पीएमसीएच जाने के लिए भी इस फ्लाइओवर से सीधे कनेक्टिविटी दी जाएगी।
पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर
बता दें कि बिहार का यह पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर है। पटना के कारगिल चौक से सायंस कॉलेज तक गाड़ियां अब फर्राटा भरेंगी। दरअसल अशोक राजपथ पर जाम की समस्या वर्षों से कोढ़ बना हुआ है जिसका सामना लोग रोज करते हैं।वहीं इस डबल डेकर फ्लाइओवर के चालू होने से अब जाम से राहत मिलेगी। इस फ्लाइओवर के बनने से अब अशोक राजपथ में यातायात सुगम होगा। पटना विश्वविद्यालय से आगे जाने वाले करगिल चौक के पास ऊपरी डेक पर चढ़कर जा सकते हैं। गांधी मैदान की ओर आनेवाले लोग पटना कॉलेज के पास निचले डेक पर चढ़कर सीधे जाएंगे।
पटना के लोग तीन लेयर में यात्रा करेंगे
बता दें कि पटना के लोग तीन लेयर में यात्रा करेंगे। इसके तहत पटना कॉलेज मेन गेट से बीएन कॉलेज मेन गेट तक 1.45 किलोमीटर का निचला डेक और कारगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय गेट (शताब्दी द्वार) समेत पटना साइंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर का ऊपरी डेक तैयार हो गया है। सर्विस रोड का भी काम लगभग पूरा हो चुका है। जो सर्विस रोड इस प्रोजेक्ट में बना है उसका इस्तेमाल फ्लाइओवर के नीचे के मुहल्ले में जाने वाले रास्ते के लिए लोग करेंगे। इस फ्लाइओवर की जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी से गांधी सेतु और अन्य मार्गों से आने वाले वाहनों को एक सुगम वैकल्पिक रास्ता मिलेगा।