चंदन मिश्रा हत्याकांड: भोजपुर के बिहिया में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो को गोली लगी, तीन गिरफ्तार
गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को मंगलवार सुबह बिहिया-कटेया पथ पर बड़ी सफलता मिली है। भोजपुर पुलिस और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी जबकि तीन अन्य की गिरफ्तारी की सूचना है।सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे बिहिया थाना पुलिस और STF की टीम को सूचना मिली कि कटेया रोड के पास कुछ अपराधी हथियारों के साथ छिपे हुए हैं। पुलिस ने जब उन्हें चारों ओर से घेरा और सरेंडर करने को कहा, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू......

गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को मंगलवार सुबह बिहिया-कटेया पथ पर बड़ी सफलता मिली है। भोजपुर पुलिस और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी जबकि तीन अन्य की गिरफ्तारी की सूचना है।सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे बिहिया थाना पुलिस और STF की टीम को सूचना मिली कि कटेया रोड के पास कुछ अपराधी हथियारों के साथ छिपे हुए हैं। पुलिस ने जब उन्हें चारों ओर से घेरा और सरेंडर करने को कहा, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
सुबह 6 बजे हुआ एनकाउंटर
बता दें कि इस मुठभेड़ में दो अपराधी — बलवंत कुमार (22), निवासी लीलाधरपुर परसिया, बक्सर और रविरंजन कुमार सिंह (20), निवासी चकरही, बिहिया को गोली लगी है।बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप करीब छह बजे यह कार्रवाई की गयी। दोनों जख्मी अपराधियों को सुबह 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया। यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है।सूत्रों की मानें तो जिन शूटरों ने चंदन की हत्या की उनमें से पांच को बलवंत लेकर आया था। बलवंत ने ही तौसीफ उर्फ बादशाह समेत अन्य को 10 पिस्टल दी थी। वह लगातार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह के संपर्क में था। शेरू के इशारे पर ही वह हर कदम उठा रहा था।
पुलिस हिरासत में ही दोनों का इलाज चल रहा है
वहीं भोजपुर पुलिस ने प्रेस रीलिज जारी करके बताया कि 22 जुलाई यानी मंगलवार की सुबह 5 बजे बिहिया थाना के थानाध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिस अधिकारियों और एसटीएफ के द्वारा कटिया रोड के पास हथियार के साथ लैश अपराधी को चिन्हित करके घेरा गया। पुलिस ने अपराधी को सरेंडर करने बोला लेकिन अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलायी। इस क्रम में दो अपराधियों बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह को हाथ-पांव में गोली लगी है। पुलिस हिरासत में ही दोनों का इलाज चल रहा है।बीते दिनों पटना के पारस अस्पताल में घुसकर पांच शूटरों ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया था।गौरतलब हो कि इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर बादशाह समेत चार अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।