शराब माफियाओं का उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी पत्थर से हमला, महिला SI सहित पांच घायल
रोहतास :शराब माफियाओं का उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी पत्थर से हमला, महिला SI सहित पांच घायल,
बिहार में बालू व शराब माफियाओं की हिमाकत बढ़ती जा रही है... ऐसे में लगातार अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है अभी बिगत दिनों पूर्व पटना से सटे बिहटा में एक महिला अधिकारी की बालू माफियाओं के द्वारा घसीट घसीट कर पिटे जाने का मामला तूल पकड़ा था... अब वही रोहतास में भी यहां शराब माफियाओं ने छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया... जिसके बाद किसी तरह जान बचाकर उत्पाद बिभाग की टीम मौके से भागी तब जाकर जान बची... घटना बिक्रमगंज इलाके की है...
बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं के हमले में एक्साइज बिभाग की महिला सब इंस्पेक्टर जूही राज सहित आधे दर्जन कर्मी घायल है... वही तीन गाड़ियों को भी छतिग्रस्त किया गया है... हमलावरों ने उत्पाद विभाग की गाड़ियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है...
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मरौना गांव में छापामारी करने गई एक्साइज विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया... जिसमें उत्पाद विभाग की 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई... घायलों में एक महिला सब इंस्पेक्टर जूही राज रंजीत कुमार सिंह व तीन आरक्षी भी शामिल है... जिन्हें इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है...
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मरौना के आसपास कुछ लोग शराब का धंधा कर रहे हैं... उसी सूचना पर जब टीम छापामारी करने पहुंची तो टीम पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया गया... जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम किसी तरह जान बचाकर भागी वही बताया जा रहा है कि इस हमले में महिला सब इंस्पेक्टर को गहरी चोट लगी है... बताया जाता है कि हमलावर की संख्या अधिक थी, जिसने उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर दिया... साथ ही 3 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए...
इस घटना के बाद बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने उपद्रवियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की है... जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाकर अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है... घायल SI के अनुसार... बिक्रमगंज के मरौना गांव में छापेमारी के दौरान उपद्रवियों के द्वारा हमारी टीम पर हमला कर दिया गया... इसमें संजय यादव नाम के शख्स की मुख्य भूमिका रही... हमारी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए... अधिकारियों पर हमला किया गया... लाठी-डंडों और पत्थर से हमला किया गया...
रिपोर्ट : कुमार कौशिक