अनंत सिंह और सोनू-मोनू पर हुआ FIR दर्ज, जानिए शूटआउट की पूरी हकीकत?

अनंत सिंह और सोनू-मोनू पर हुआ FIR दर्ज, जानिए शूटआउट की पूरी हकीकत?

MOKAMA SHOOTOUT : बिहार का मोकामा एक बार फिर से चर्चा में आया है. यहां गैंगवार में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. जिससे मोकामा में दहशत का माहौल है. मोकामा प्रखंड के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर फायरिंग की है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. इस घटना के बाद बाढ़ डीएसपी गांव में कैंप कर रहे हैं. पूरे नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

अनंत सिंह पर फायरिंग मामले में 3 लोगों पर FIR दर्ज करवाया गया है. जिसमें मुकेश सिंह जिनके घर पर सोनू-मोनू के तरफ से तालाबंदी करने की बात कही जा रही है. उन्होंने दर्ज करवाया है. मुकेश सिंह ने इसको लेकर सोनू-मोनू पर नामजद FIR दर्ज करवाया है. इसके अलावा एक FIR सोनू की मां उर्मिला देवी के तरफ से अनंत सिंह व समर्थकों के विरुद्ध दर्ज करवाया गया है. जिसमें मुखिया के आवास पर फायरिंग करने की बात कही जा रही है. जबकि तीसरा FIR पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है. जिसमें पुलिस के तरफ से ताला खोलने के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की की बातों का जिक्र किया गया है.

मामला क्या है - 

घटना के पीछे एक मकान का विवाद बताया जाता है. ग्रामीणों के अनुसार, सोनू - मोनू गिरोह ने गांव के एक परिवार के साथ मारपीट की और उन्हें मकान से बाहर निकाल कर ताला जड़ दिया था. इस मामले की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक अनंत सिंह ने समर्थकों के साथ सोनू-माेनू के घर पर धावा बोल दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग होने लगी. एएसपी ने सोनू- मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की है. ग्रामीणों के मुताबिक, 50-60 राउंड से अधिक गोलियां चली थीं. इससे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया था.

कौन है सोनू-मोनू ?

15 साल पहले ट्रेन में लूटपाट के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले सोनू-मोनू पंचमहला ओपी (मराची थाना) के जलालपुर गांव के निवासी हैं. सोनू और मोनू यूपी के बाहुबली रहे मुख्तार अंसारी की टीम का एक अहम हिस्सा रहा है. यह दोनों मुख्य रूप से बिश्नोई ग्रुप की तरह अपना एक गुट बनाने के फ़िराक में हैं. इस गैंग ने पहले भी अनंत सिंह के हत्या की साजिश रची थी. साल 2017 में सोनू-मोनू गैंग के कुख्यात मोनू सिंह ने अनंत सिंह की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी ली थी.

कौन है मुकेश सिंह -

सोनू-मोनू के पिता प्रमोद सिंह ने बताया कि, हेमजा का मुकेश सिंह ईंट-भट्ठा का मुंशी है और 12,000 रुपया उनकी तनख्वाह थी. वो यहां मुंशी के रूप में काम करते थे. यह ईंट मेरा ही है. प्रमोद सिंह ने आगे कहा, 'जब मेरे बड़े बेटे सोनू ने हिसाब-किताब देखना शुरू किया तो इसमें काफी गड़बड़ी पाई गई. लगभग 22 लाख रुपये का हिसाब गड़बड़ था.

REPORT - KUMAR DEVANSHU