बिहार में अपराधी बेखौफ! पटना में जमीन कारोबारी की सरेआम हत्या, दौड़ा-दौड़ाकर मारी 6 गोलियां

बिहार में अपराधी बेखौफ हैं…पटना की सड़कों पर बुधवार की रात इसकी एक और खौफनाक मिसाल सामने आई।जमीन कारोबारी राजकुमार राय उर्फ़ आला राय को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर छह गोलियां मारीं। रात करीब 10:30 बजे, राजेंद्रनगर टर्मिनल के पास मुन्नाचक रोड नंबर 17 पर ये वारदात हुई।राजकुमार राय अपने ड्राइवर के साथ घर लौट रहे थे। घर के पास गाड़ी रुकी, और वे पास की दुकान से मसाला लेने निकले लेकिन उन्हें क्या पता था कि अंधेरे ........

बिहार में अपराधी बेखौफ! पटना में जमीन कारोबारी की सरेआम हत्या, दौड़ा-दौड़ाकर मारी 6 गोलियां

बिहार में अपराधी बेखौफ हैं…पटना की सड़कों पर बुधवार की रात इसकी एक और खौफनाक मिसाल सामने आई।जमीन कारोबारी राजकुमार राय उर्फ़ आला राय को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर छह गोलियां मारीं। रात करीब 10:30 बजे, राजेंद्रनगर टर्मिनल के पास मुन्नाचक रोड नंबर 17 पर ये वारदात हुई।राजकुमार राय अपने ड्राइवर के साथ घर लौट रहे थे। घर के पास गाड़ी रुकी, और वे पास की दुकान से मसाला लेने निकले लेकिन उन्हें क्या पता था कि अंधेरे में उनकी मौत घात लगाए बैठी है।

ताबड़तोड़ 6 गोलियां दागी गईं
सब्जी की दुकान पर अचानक दो नकाबपोश शूटर आए। पहली गोली दुकान के फ्रिज से टकराई। राजकुमार घबरा कर भागने लगे लेकिन अपराधी पीछे पड़े थे। पीठ में पहली गोली लगी, और उसके बाद ताबड़तोड़ 6 गोलियां दागी गईं। सड़क पर ही लहूलुहान होकर वे गिर पड़े।उन्हें आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी
बता दें कि राजकुमार राय वैशाली के राघोपुर मीरमपुर के रहने वाले थे। वे कभी राजद से जुड़े थे, लेकिन इस्तीफा देकर अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। गांव वालों के मुताबिक, पटना में वे विवादित जमीन कारोबार और लेन-देन में सक्रिय थे। कई जगह से कर्ज भी लिया हुआ था।हत्या की खबर मिलते ही गांव और पटना, दोनों जगह भीड़ उमड़ पड़ी। पीएमसीएच से उनके घर तक मातम पसरा रहा।

सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए हैं
पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या पूरी सुपारी किलिंग है। और इसमें राजकुमार राय का ही कोई करीबी लाइनर निकला है, जिसने शूटरों को सूचना दी थी।शूटर एक घंटे से मौके पर घात लगाए बैठे थे। बाइक दूर खड़ी की और पैदल ही आए। वारदात के बाद दोनों पैदल भागे और फिर बाइक से फरार हो गए।फिलहाल जांच जारी है, लेकिन इस हत्या ने पटना और वैशाली दोनों जगहों में खौफ और सनसनी फैला दी है।