SVU की बड़ी कार्रवाई: शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के ठिकानों पर छापेमारी

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है।गुरुवार सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक वीरेंद्र नारायण के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह रेड की जा रही है। तीन अलग-अलग ठिकानों पर टीम ने कब्ज़ा जमाया और बाहर से आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी ....

SVU की बड़ी कार्रवाई: शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के ठिकानों पर छापेमारी

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है।गुरुवार सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक वीरेंद्र नारायण के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह रेड की जा रही है। तीन अलग-अलग ठिकानों पर टीम ने कब्ज़ा जमाया और बाहर से आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।टीम ने एक साथ पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में छापेमारी कर दस्तावेज खंगाल रही है।वीरेंद्र नारायण इस समय तिरहुत प्रमंडल में रीजनल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही वे जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं।

टीम के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद
बता दें कि पटना के जगनपुरा में वार्ड नंबर 32 में वीरेंद्र नारायण के घर पर रेड चल रही है। सुबह 7 बजे 3 गाड़ियों से SUV की टीम उनके घर पहुंची। टीम के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद है। यहां से टीम को भारी मात्रा में कैश मिला है। कुछ पेपर्स और लैपटॉप भी टीम के हाथ लगे हैं।वहीं मुजफ्फरपुर में वीरेंद्र नारायण के ऑफिस में स्पेशल विजिलेंस टीम ने रेड की है। सुबह करीब साढ़े 7 बजे 2 गाड़ियों से टीम यहां पहुंची।7 से ज्यादा अफसर अंदर मौजूद हैं। ऑफिस के पेपर खंगाले जा रहे हैं। कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है।इसके बाद पूर्णिया के रामबाग में वीरेंद्र नारायण के घर पर SUV ने रेड की है। सुबह करीब 7 बजे 2 गाड़ियों से 7 लोगों की टीम यहां पहुंची है।

3 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति 
सूत्रों के मुताबिक, वीरेंद्र नारायण पर 3 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप है। टीम घर के अंदर हर कोने-कोने की तलाशी ले रही है। दस्तावेज़, कीमती सामान, ज़मीन-जायदाद से जुड़े कागज़ात, यहाँ तक कि लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स तक खंगाले जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि लंबे समय से उनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद मामला दर्ज हुआ और आज SVU ने बड़ी कार्रवाई कर दी।फिलहाल छापेमारी जारी है और टीम हर एक कागज़ का हिसाब जोड़ रही है। आने वाले वक्त में यह साफ हो जाएगा कि शिक्षा विभाग के इस बड़े अफसर ने कितनी अवैध कमाई की और किन रास्तों से यह काला धन खड़ा किया।