महिला पहलवानों का मामला तूल पकड़ने लगा तो पहलवानों के समर्थन में बिहार के अररिया में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ता उतर गए सड़क पर

महिला पहलवानों का मामला तूल पकड़ने लगा तो पहलवानों के समर्थन में बिहार के अररिया में  भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ता उतर गए सड़क पर

अररिया : जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों का मामला तूल पकड़ने लगा है... पहलवानों के समर्थन में अररिया भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर... दमन करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की... दिल्ली में धारना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन आज रैली निकाल कर भाकपा माले ने उनके जाएज़ मांगो का समर्थन किया...

 रैली बस स्टैंड से निकल कर शहर के चांदनी चौक पहुंची... जहां रैली एक सभा का रूप ले लिया... भाकपा माले के जिला सचिव राम बिलास यादव ने बताया... विगत 3 मई की रात में दिल्ली पुलिस ने जंतर–मंतर पर धरना दे रहीं ओलंपियन महिला पहलवानों के साथ गाली गलौज, बदतमीजी और धक्का मुक्की की...और समर्थन में बैठे पुरुष पहलवान का सर फोड़ दिया...

यही नहीं पहलवानों का हालचाल जानने आईं दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस घसीटकर थाने ले गई... हद तो तब होगया... जब धरनास्थल पर मौजूद पत्रकार साक्षी जोशी के कपड़े फाड़े... और उन्हें भी अपने साथ थाने ले गई... धरना दे रहीं पहलवानों का अपराध बस इतना था... कि लगातार बारिश के कारण जमीन पर सोना संभव नहीं था... और इसीलिए उन्होंने खाट मंगवाई थी...

महिला खिलाड़ी एफआईआर के बाद भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण धरना जारी रखी हुई हैं... आगे नेताओं ने कहा आप जानते हैं... कि ओलंपिक मेडल लाकर देश का मान ऊंचा करने वाली विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया फिर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे है... लेकिन मोदी सरकार मौन है... इन महिला खिलाडियों के लगातार धरना को देश का व्यापक समर्थन मिल रहा है... इस घटना को लेकर पूरी दुनिया में काफी भर्त्सना हो रही है...

काफी विरोध प्रदर्शन के बाद... यौन शोषण के आरोप में बृज भूषण सिंह पर एफआईआर हुआ है... हफ्ता भर बीत चुका है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है... बृज भूषण को न तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाया गया है... और न भाजपा से... माले नेता आजाद आलम ने कहा... कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधान मंत्री भी चुप्पी साधे बैठे हैं... केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का भी मुंह नहीं खुल रहा है... जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है... और उन्हें शर्म आनी चाहिए...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / मुर्शिद रजा