मुझे मुख्यमंत्री बनवाइए.. मैं गारंटी देता हूं ..आपको कोई छू भी नहीं पाएगा, अति पिछड़ा रैली में गरजे नेता प्रतिपक्ष- तेजस्वी की उम्र कच्ची है पर वादा पक्का

पटना में राजद की 'अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ' रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से महागठबंधन सरकार बनाने की अपील की। पटना में अति पिछड़ा जगाओ रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शनिवार को कहा कि हमें एक मौका दीजिए, लंपट का इलाज होगा। अपराध और भ्रष्टाचार...

मुझे मुख्यमंत्री बनवाइए.. मैं गारंटी देता हूं ..आपको कोई छू भी नहीं पाएगा, अति पिछड़ा रैली में गरजे नेता प्रतिपक्ष- तेजस्वी की उम्र कच्ची है पर वादा पक्का
TEJSHWI YADAV

पटना में राजद की 'अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ' रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से महागठबंधन सरकार बनाने की अपील की। पटना में अति पिछड़ा जगाओ रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शनिवार को कहा कि हमें एक मौका दीजिए, लंपट का इलाज होगा। अपराध और भ्रष्टाचार करने वाला जेल जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने बीजेपी पर नीतीश को हाइजैक करने का आरोप भी लगाया।

अति पिछड़ा जगाओ रैली का आयोजन 

बता दें कि आरजेडी की ओर से पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में शनिवार को अति पिछड़ा जगाओ रैली का आयोजन किया गया। रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब नई सरकार बनेगी जो तेजी से अति पिछडों को मान-सम्मान देगी। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे अधिक गरीबी और बेरोजगारी, पलायन अति पिछड़ा समाज में है।

सरकार अपराधियों पर सख्त एक्शन लेगी-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने मंच से कहा- आज अतिपिछड़ा को नौकरी नहीं मिल रही है। झूठ बोला जा रहा है। ज्यादातर हत्याएं भी अतिपिछड़ा की हो रही है। हमारी सरकार बनवाइए मुझे मुख्यमंत्री बनवाइए मैं गारंटी देता हूं आपको कोई छू भी नहीं पाएगा। सरकार अपराधियों पर सख्त एक्शन लेगी।'उन्होंने कहा कि सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बिहार में कोई बड़ा मंत्रालय अतिपिछड़ा को नहीं दिया गया है। सारे बड़े विभाग अतिपिछड़ा के अलावा दूसरों को दिए गए हैं।
 
मुझे बाल पकने तक राजनीति करनी है

तेजस्वी ने रैली में बड़ी घोषणा करते हुए कहा- 'अतिपिछड़ा को पिछली बार से ज्यादा सीट आरजेडी देगी। अतिपिछड़ा एक कदम चलेंगे तेजस्वी चार कदम चलेगा। लालू प्रसाद ने अतिपिछड़ा को बिहार में ताकत दी थी। पहले अतिपिछड़ा को चप्पल नहीं पहनने देते थे। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बाल पकने तक राजनीति करनी है। अगर पांच साल का मौका मिला तो काम करके दिखाएंगे। अगर काम नहीं करेंगे तो आप उठाकर उतार देंगे। तेजस्वी की उम्र कच्ची है पर वादा पक्का है।