RJD सांसद मनोज झा का बड़ा ऐलान: पूर्व दिशा से सूर्य का उगना ...तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री चेहरा होना सत्य

राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में गुरूवार को महागठबंधन की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई, लेकिन बैठक में शामिल आरजेडी नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का चेहरा होंगे। मनोज झा ने आज  दो ...

RJD सांसद मनोज झा का बड़ा ऐलान: पूर्व दिशा से सूर्य का उगना ...तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री चेहरा होना सत्य
TEJSHWI YADAV

राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में गुरूवार को महागठबंधन की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई, लेकिन बैठक में शामिल आरजेडी नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का चेहरा होंगे। मनोज झा ने आज  दो टूक में कह दिया कि तेजस्वी यादव ही सीएम फेस हैं। आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत में कहा, जैसे पूर्व दिशा से सूर्य का उगना एक यूनिवर्सल ट्रुथ है, वैसे ही तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री चेहरा होना सत्य है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आरजेडी ने किया स्वागत 

बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का आरजेडी ने स्वागत किया है।मनोज झा ने कहा कि वक्फ जमीनों से जुड़े मामलों में कोर्ट ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। वक्फ संशोधन कानून को लेकर मनोज झा ने कहा ये सिर्फ मुसलमानों की लड़ाई नहीं है। ये हिंदुस्तान की अस्मिता और पहचान की लड़ाई है। जब सदन के अंदर सरकार ने पक्ष का बहुमत हासिल किया आरजेडी सबसे पहले कोर्ट गई। कुल दस पिटीशन पर चर्चा हुई उसमें आरजेडी का प्रमुख पिटीशन था।

वक्फ की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी-मनोज झा

मनोज झा ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, बहुमत का मतलब किसी कौम को सुबह-सुबह हासिये पर ले जाना नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ से जुड़े विधेयक का उद्देश्य कुछ खास उद्योगपतियों और बीजेपी के दोस्तों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी हर धर्म और जाति के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी, चाहे वो हिंदू हों, मुसलमान हों या बौद्ध । वक्फ की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। 

को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन 

गौरतलब हो कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीते गुरुवार (17 अप्रैल) को महागठबंधन में शामिल दलों ने आरजेडी दफ्तर में बैठक की। बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया गया कि एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है।इसके अध्यक्ष तेजस्वी यादव होंगे। चुनाव से संबंधित फैसला वही लेंगे। आरजेडी के दिग्गज नेता और प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने बड़ा खुलासा किया है।  विधायक रणविजय साहू ने कहा कि कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी ने मुहर लगा दी है । कल की बैठक में कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ना है। तेजस्वी मुख्यमंत्री चेहरा हैं। चुनाव संबंधित फैसला वहीं लेंगे।