RJD इस बार भिखारी बनकर मेरे पास आएगी, किशनगंज में गरजे ओवैसी-राजद में शामिल हुए विधायकों को बताया भगौड़ा
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी पारा काफी तेजी से चढ़ने लगा है। बिहार में पॉलिटिकल पार्टियां चुनावी जनसभाएं करने में जुट गईं हैं। इस बीच नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।वहीं शनिवार को किशनगंज पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को कोसा और कहा- 'वो इस मसले...
                                    बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी पारा काफी तेजी से चढ़ने लगा है। बिहार में पॉलिटिकल पार्टियां चुनावी जनसभाएं करने में जुट गईं हैं। इस बीच नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।वहीं शनिवार को किशनगंज पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को कोसा और कहा- 'वो इस मसले पर भारत सरकार के फैसले के साथ हैं।'साथ ही उन्होंने आरजेडी पर भी जोरदार हमला बोला है।
मेरी पार्टी के 4 भगौड़ा भाग गए-ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- 'मेरी पार्टी के 4 भगौड़ा भाग गए लेकिन, जिसने उन्हें भगाया इस बार हम उन्हें बिहार से भगाएंगे। इस बार RJD भिखारी बनकर मेरे पास आएगी।'बता दें कि 2020 में आरजेडी के चार नेताओं ने ओवैसी की पार्टी AIMIM से चुनाव लड़ा था। हालांकि जीतने के 2 साल बाद चारों RJD में चले गए थे। तेजस्वी यादव खुद गाड़ी चलाकर चारों विधायकों शाहनवाज, इजहार, अंजार नाइयनी और सैयद रुकूंदीन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के चैंबर में गए थे। इसके बाद उन्होंने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया। उसके बाद AIMIM में सिर्फ उसके प्रदेश अध्यक्ष और एक विधायक अख्तरुल ईमान ही रह गए।
हम मौजूदा हुकूमत के साथ खड़े हैं -ओवैसी
ओवैसी ने रैली में शामिल सभी लोगों को पहलगाम में मारे गए लोगों की याद में 1 मिनट के लिए मौन रहने को कहा। ओवैसी ने कहा-'पहलगाम में जो हुआ है, वह अफसोस जनक और इंसानियत के खिलाफ है। कोई हमारे भारत की जमीन पर आकर यहां रहने वाले लोगों की जान नहीं ले सकता है।' हम मौजूदा हुकूमत के साथ खड़े हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन आतंकवादियों और जालिमों के खिलाफ जरूर एक्शन लेंगे।








                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                




