ऑटो यूनियन संघ ने की हड़ताल की घोषणा, पटना में 20 मई को नहीं चलेगा ऑटो-ई रिक्शा

ऑटो यूनियन संघ ने की हड़ताल की घोषणा, पटना में 20 मई को नहीं चलेगा ऑटो-ई रिक्शा

राजधानी पटना में रूट कलर कोड और कलर कोडिंग आदि हटाने की मांग के लिए ऑटो यूनियन की ओर से 20 मई को चक्का जाम किया जाएगा। रविवार को यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक राजकुमार झा की अध्यक्षता में हुई। पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में जिला के सभी ऑटो और ई रिक्शा यूनियन की बैठक हुई। 

 विभिन्न मांगों को लेकर एक दिन के लिए चक्का जाम

राजकुमार झा ने बताया कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए परिवहन विभाग ने ऑटो एवं ई रिक्शा को कलर कोडिंग के माध्यम से रूट में परिचालित करने का कानून बनाया। इसकी अधिसूचना में ये भी प्रावधान किया गया कि इस फैसले को लागू करने से पहले व्यवस्थित परिचालन के लिए शहर में समुचित ऑटो स्टैंड की व्यवस्था करनी है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इस पर कोई पहल नहीं की गई है। जबकि इस नियम को मई महीने से लागू करने की बात कही जा रही है। ऐसे में सभी संघों ने इस बैठक में सर्वसम्मति से अपने ऑटो चालकों की विभिन्न मांगों को लेकर 20 मई को एक दिन के लिए चक्का जाम करने का फैसला लिया गया है।

यूनियन की मुख्य मांग

1. रूट कलर कोड लागू करने से पहले सभी रूटों में समुचित ऑटो स्टैंड की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
2. रूट कलर कोडिंग लागू करने से पहले सभी रूटों में ई रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाए।
3. इस नई व्यवस्था में जिन 20% ऑटो को रिजर्व चलने का प्रावधान किया गया है उनके लिए शहर के प्रमुख जगहों पर प्रीपेड बूथ की स्थापना की जाए।
4. फिटनेस बनाने के लिए शहर के अंदर व्यवस्था की जाए।
5. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में प्राइवेट एजेंसियों की धांधली बंद हो।
6. जिन गाड़ियों का कागजात फेल हो चुका है उनके दुरुस्तीकरण के लिए गांधी मैदान में 15 दिनों का कैंप लगाया जाए।