तेजस्वी यादव बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, मीसा भारती ने खुलकर दिया समर्थन,रोहिणी का तंज

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस फैसले के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है और इसे राजद के भविष्य की राजनीति के लिए अहम मोड़ माना जा रहा है।इस मौके पर तेजस्वी यादव की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह पार्टी और कार्यकर्ताओं—दोनों के लिए खुशी का पल है। मीसा भारती ने कहा, “तेजस्वी.....

तेजस्वी यादव बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, मीसा भारती ने खुलकर दिया समर्थन,रोहिणी का तंज

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस फैसले के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है और इसे राजद के भविष्य की राजनीति के लिए अहम मोड़ माना जा रहा है।इस मौके पर तेजस्वी यादव की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह पार्टी और कार्यकर्ताओं—दोनों के लिए खुशी का पल है। मीसा भारती ने कहा, “तेजस्वी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पार्टी को नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिला है और अब उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।”

राजनीतिक फैसलों के लिए एक सक्रिय और प्रभावी नेतृत्व की ज़रूरत
राजनीतिक गलियारों में मीसा भारती के इस बयान को केवल एक बहन की शुभकामना नहीं, बल्कि पार्टी के भीतर तेजस्वी यादव के नेतृत्व को मिलने वाली वैधता और समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। उनके आत्मविश्वास भरे बयान से यह साफ संकेत मिलता है कि परिवार और संगठन—दोनों स्तरों पर तेजस्वी के नेतृत्व को स्वीकार किया जा चुका है।दरअसल राजद लंबे समय से यह महसूस कर रही थी कि रोज़मर्रा के संगठनात्मक और राजनीतिक फैसलों के लिए एक सक्रिय और प्रभावी नेतृत्व की ज़रूरत है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद बनाकर पार्टी ने उसी ज़रूरत को पूरा करने की कोशिश की है।

परिवार के भीतर मतभेद भी खुलकर सामने आए
हालांकि, इस फैसले पर परिवार के भीतर मतभेद भी खुलकर सामने आए हैं। तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए तंज भरे अंदाज़ में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,“सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप। ठकुरसुहाती करने वालों और ‘गिरोह-ए-घुसपैठ’ को उनके हाथों की ‘कठपुतली बने शहजादा’ की ताजपोशी मुबारक।”रोहिणी के इस बयान को पार्टी और परिवार—दोनों के भीतर चल रहे मतभेदों का संकेत माना जा रहा है।

 रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट पर सवाल
वहीं जब पत्रकारों ने मीसा भारती से रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “मैंने उनका पोस्ट अभी देखा नहीं है,” कहकर इस मुद्दे को टाल दिया। बता दें कि तेजस्वी यादव को मिली नई जिम्मेदारी और मीसा भारती का समर्थन इस बदलाव को और मजबूती देता है।राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह बदलाव केवल एक पद का नहीं, बल्कि राजद में पीढ़ीगत नेतृत्व हस्तांतरण का स्पष्ट संकेत है—जिसमें पार्टी अब नए दौर की राजनीति के लिए खुद को तैयार कर रही है।