बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान:,अपराधियों को अब बिहार छोड़ना होगा

बिहार के नव नियुक्त गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश देते हुए साफ कहा है कि राज्य में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। पत्रकारों द्वारा “योगी मॉडल” लागू करने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं है, उन्हें राज्य से बाहर जाना ही होगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सुशासन की मजबूत परंपरा पहले से स्थापित है और इसी व्यवस्था ने सालों पहले............

बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान:,अपराधियों को अब बिहार छोड़ना होगा

बिहार के नव नियुक्त गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश देते हुए साफ कहा है कि राज्य में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। पत्रकारों द्वारा “योगी मॉडल” लागू करने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं है, उन्हें राज्य से बाहर जाना ही होगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सुशासन की मजबूत परंपरा पहले से स्थापित है और इसी व्यवस्था ने सालों पहले अपराध व कथित जंगलराज का अंत किया था। उन्होंने बताया कि अब लक्ष्य इस सुशासन को और अधिक मजबूत व प्रभावी रूप से लागू करना है।

नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन जारी रहेगा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा भाजपा नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे गृह मंत्री के रूप में काम का अवसर दिया है। नीतीश कुमार ने लगातार बिहार में सुशासन स्थापित किया है।नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हमेशा सुशासन होगा।बिहार के सुशासन ने यहां हमेशा अराजकता को समाप्त किया है। बता दें कि गृह विभाग पिछले 20 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहा है। लंबे समय के बाद गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास नहीं है।।बता दें कि इतिहास में यह तीसरी बार है जब गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास नहीं है—पहले 1967 और 1971 में ऐसा हुआ था। अब 2025 में दोबारा यह महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है।

जीरो-टॉलरेंस छवि से बढ़ी उम्मीदें
वहीं सम्राट चौधरी की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है। प्रशासनिक ढिलाई पर उनकी जीरो-टॉलरेंस छवि पहले से स्थापित रही है। तेज, आक्रामक और स्पष्ट रुख के कारण वे कई बार विपक्ष के निशाने पर भी रहे, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके आने से पुलिस-प्रशासन में नई ऊर्जा आएगी,त्वरित कार्रवाई बढ़ेगी,सख्त व प्रो-एक्शन माइंडसेट विकसित होगा।उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बिहार में जंगलराज की वापसी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी।