जब सांड पर सवार होकर निकला सड़क पर तो मच गई भगदड़, ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखे होंगे

जब सांड पर सवार होकर निकला सड़क पर तो मच गई भगदड़, ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखे होंगे

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते हैं... कभी-कभी चंद लाइक्स और व्यूज पाने के चक्कर में लोग अपनी जान से भी खिलवाड़ करते नजर आ जाते हैं... हाल ही में इसी तरह का एक वीडियो खूब चर्चा में है...

सांड को दूर से ही देखकर लोग साइड हो जाते हैं... क्या पता कब हमला कर दे... जानवरों के मूड का कोई भरोसा नहीं होता है... ऐसे में कई बार खुद की सुरक्षा अपने हाथों में ही होती है... लेकिन इस तस्वीर में जो नजर आ रहा है... उसे देखने के बाद आप भी अपना दिल थाम कर बैठ जाएंगे...

 ऋषिकेश की गलियों में सांड की सवारी का क्लिप ऋषिकेश का बताया जा रहा  है... जिसमें एक लड़का सांड पर सवारी करता हुआ दिख रहा है... जी हां! बेखौफ होकर लड़का सांड पर ऐसे बैठा है... मानो हॉर्सराइडिंग कर रहा हो... वीडियो में उसे कहते सुना जा सकता है... कि कैशाल पति नाथ की जय हो....कैलाश पति नाथ की जय हो... इसके बाद वो ऋषिकेश की गलियो में सांड को दौड़ाने लगता है...ऐसे में बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी...

इस तरह गलियों में युवक को सांड को दौड़ाता देख लोग भी काफी हैरान हो रहे हैं... और जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं... कई लोगों ने युवक को पागल बताया... तो कई ऐसा रिस्की काम ना करने की सलाह दे रहा हैं... पूरे समय युवक कैलाशपति नाथ की जय बोलता नजर आता है... जिस स्पीड से सांड को वो दौड़ा रहा है... उसके साथ कोई भी घटना घट सकती थी... लेकिन इन सारी बातों को दरकिनार कर युवक सांड की सवारी कर रहा है...वो भी मदमस्त तरीके से...कोई फिक्र नहीं है...इस आदमी को...न घायल होने का...और न सांड के द्वारा किसी और को घायल करने...या उसको देख कर भगदड़ होने का...

ऐसा मामला सोशल मीडिया पर देखने का मौक़ा पहला नहीं है...हमेशा देखने को मिलता है...जब सुर्खियाँ बटोरने के चक्कर में युवा ऐसी हरकत करते हैं...जिसमे जान जाने का ख़तरा हो...कई बार तो जान तक गवां बैठते हैं... स्टंट चाहे वाहनों पर हो या फिर जानवरों पर... आपके साथ-साथ औरों के लिए भी खतरनाक हो सकता है... सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स या फिर कमेंट्स के चक्कर में लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से पहले एक बार भी नहीं सोचते... लेकिन ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है...तो कृपया ऐसा न करे...सावधान रहें...सुरक्षित रहें...और दूसरों को भी सजग करें...


रिपोर्ट : कुमार कौशिक