पटना के मशहूर होटल सम्राट इंटरनेशनल में भीषण आग, खिड़की से कूदने लगे लोग,15 लोगों का रेस्क्यू, 5 अस्पताल में भर्ती
राजधानी पटना के डाकबंगला इलाके स्थित Hotel Samrat International में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के वक्त होटल में करीब 25 से 30 लोग मौजूद थे, जिनमें से कई जान बचाने के लिए खिड़की से कूद पड़े।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब होटल में आग लगी, कुछ लोगों ने घबराहट में खिड़की से छलांग लगा दी। इस दौरान एक शख्स को गंभीर चोटें आई हैं। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने स्थिति पर काबू पाने की कोशिश....

राजधानी पटना के डाकबंगला इलाके स्थित Hotel Samrat International में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना के वक्त होटल में करीब 25 से 30 लोग मौजूद थे, जिनमें से कई जान बचाने के लिए खिड़की से कूद पड़े।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब होटल में आग लगी, कुछ लोगों ने घबराहट में खिड़की से छलांग लगा दी। इस दौरान एक शख्स को गंभीर चोटें आई हैं। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की।
आस- पास की इमारतें भी खाली करवाई गईं
दमकल विभाग की टीम ने करीब 15 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। वहीं, 5 लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की बिल्डिंगों को भी एहतियातन खाली करवा लिया गया, ताकि आग का फैलाव रोका जा सके।घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर एम्बुलेंस भी तैनात की गई थी।फिलहाल, होटल में आग कैसे लगी, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।