पटना में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने खड़े पिकअप में मारी टक्कर, एक की मौत,ड्राइवर का टूटा पैर

पटना की सड़कों पर सोमवार तड़के रफ्तार एक बार फिर मौत बनकर दौड़ी। शहर के वीआईपी रोड माने जाने वाले अटल पथ पर सुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और कई सवाल खड़े कर दिए।गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े पंक्चर पिकअप वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे.....

पटना में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने खड़े पिकअप में मारी टक्कर, एक की मौत,ड्राइवर का टूटा पैर

पटना की सड़कों पर सोमवार तड़के रफ्तार एक बार फिर मौत बनकर दौड़ी। शहर के वीआईपी रोड माने जाने वाले अटल पथ पर सुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और कई सवाल खड़े कर दिए।गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े पंक्चर पिकअप वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

मृतक की पहचान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है। आदित्य, मीठापुर निवासी और पेट्रोल पंप व्यवसायी प्रदीप कुमार का बेटा था। स्कॉर्पियो गाड़ी भी प्रदीप कुमार के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी, जिसे हाल ही में खरीदा गया था। गाड़ी पर भाजपा का झंडा भी लगा हुआ था।परिजनों के अनुसार, आदित्य अपने तीन दोस्तों के साथ सोनपुर एक पार्टी में गया था। देर रात वहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

पिकअप चालक पंक्चर बना रहा था
जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी में पशुओं का चारा लदा हुआ था। पिकअप का टायर पंक्चर हो गया था, जिस कारण चालक रामसेवक (50) पुल पर गाड़ी खड़ी कर टायर बना रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि पिकअप पर लदी चारे की बोरियां सड़क पर बिखर गईं।

ड्राइवर सीट का एयरबैग नहीं खुला
हादसे के बाद स्कॉर्पियो के लगभग सभी एयरबैग खुल गए, लेकिन ड्राइवर सीट का एयरबैग नहीं खुला। इसी वजह से आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए, जिससे उनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

पिकअप चालक की हालत गंभीर
इस हादसे में पिकअप चालक रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर टूट चुके हैं, शरीर पर करीब 15 टांके लगे हैं और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। रामसेवक ने बताया मैं छपरा से पशु चारा लेकर शिवपुरी चितकोहरा स्थित चक्की जा रहा था। पुल पर गाड़ी पंक्चर हो गई थी। तभी पीछे से एक स्कॉर्पियो आई और जोरदार टक्कर मार दी।

 पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
वहीं आदित्य की मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर BR JT 0101 बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। तेज रफ्तार, फरार युवकों और एयरबैग फेल होने जैसे पहलुओं को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।