भारत बंद : पटना के डाकबंगला पर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, कई जगह पर हुये उग्र प्रदर्शन 

भारत बंद : पटना के डाकबंगला पर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, कई जगह पर हुये उग्र प्रदर्शन 

PATNA : आज 21 अगस्त 2024 को भारत बंद का आह्वान किया है. आपको बता दे, एससी- एसटी के आरक्षण में क्रिमीलेयर लागू करने के विरोध में पूरे देश में विरोध हो रहा है. इसको लेकर पटना में भी विरोध प्रदर्शन की जा रही है. पटना के कई जगहों पर भी प्रदर्शनकारी उत्पाद मचा रहे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहे के पास पुलिस टीम के तरफ से इन आंदोलनकारी पर जमकर लाठियां बरसाई गई है. इस दौरान कई लोग को चोट लगी है.

 

दलित सेना और भीम आर्मी के युवा सुबह से ही सड़कों पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लाउडस्पीकर लगाकर मेडिकल दुकानों को बंद करवा रहे हैं, जबकि साफतौर पर सरकार के द्वारा निर्देशित किया गया था कि किसी भी इमरजेंसी सेवा को प्रभावित नहीं किया जाए. इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी लगातार पटना में जबरन दवा दुकान बंद कर रहे थे.

 

पटना के पीएमसीएच के पास भी प्रदर्शनकारियों का भारी बवाल हुआ. पुलिस ने इन आंदोलनकारी की उदंडता को देखते हुए जमकर लाठी चटकाई है. उधर प्रदर्शनकारियों का भी कहना है कि, जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे. फिलहाल, बिहार के हर छपे पर पुलिस बल तैनात है.

REPORT - DESWA NEWS