लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा - हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार
PATNA : लॉरेंस गैंग और पप्पू यादव के तनातनी के बीच में आज पप्पू यादव ने मीडिया के सामने बातचीत की. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि, हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार. उनकी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है.
आपको बता दे, पिछले दिनों बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पोस्ट किया था. इसके बाद गैंगस्टर की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इसका एक ऑडियो भी सामने आया. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर वाई श्रेणी की सुरक्षा को Z श्रेणी की करने की मांग की. पप्पू यादव ने इस संबंध में बिहार के डीजीपी पूर्णिया के आईजी और एसपी से बातचीत की हैं.
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि, सीएम नीतीश कुमार उन लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं. जिन्हें इसकी जरूरत नहीं है. मगर जो लोग सरकार में हैं उन्हें वह समय तक नहीं दे रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि, उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की है और पत्र लिखा है. पप्पू यादव ने कहा कि, सामाजिक न्याय की लड़ाई में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्हें नहीं पता है कि, कौन धमकी दे रहा है. धमकी मिलने के बाद भी वह मुंबई गए और एक्टर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले.
पप्पू यादव ने कहा कि, कई बार उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश की लेकिन मीटिंग नहीं हो पाई. उन्होंने आला अधिकारियों से कहा कि, उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. मगर उनकी बात को अनसुना कर दिया गया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU