बिहार के सभी अदालतों में आज से कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल, चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन
PATNA : बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आवाहन पर 16 जनवरी 2025 से बिहार के सभी अदालतों के कर्मियों ने कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल की है. वेतन विसंगति, प्रमोशन में देरी, अनुकंपा नियुक्ति और कोर्ट मैनेजर के पद पर सीधी भर्ती जैसे मुद्दों पर उनकी चार सूत्री मांगें हैं. इस हड़ताल से राज्य के सभी न्यायालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.
व्यवहार न्यायालय कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण राज्यभर के निचली अदालतों में न्यायिक कार्य बाधित हो गए हैं. पटना में सिविल कोर्ट के कर्मचारी सुबह से ही हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में कोर्ट में अपने मुकदमों की पैरवी के लिए आए लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग वेतन विसंगति दूर करने की है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद उन्हें उचित वेतन नहीं मिल रहा है. वे चाहते हैं कि सचिवालय सहायक के बराबर वेतनमान दिया जाए. साथ ही, 1 अप्रैल 2003 से सभी प्रमोशन का लाभ और बकाया भुगतान किया जाए. वेतन बढ़ोतरी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 7 अक्टूबर 2009 और 16 मार्च 2015 को भी आदेश दिए थे, लेकिन उन पर अमल नहीं हुआ.
REPORT - KUMAR DEVANSHU