तेज प्रताप का दावा: तेजस्वी को राजनीति में लाने वाले हम हैं, कहा-चिपकू सीएम नहीं...किंगमेकर बनना चाहता हूं
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान ये दावा किया कि तेजस्वी को राजनीति में लाने वाले वो ही थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को राजनीति में लाने वाले वे खुद हैं, जब तेजस्वी क्रिकेट खेल रहे थे। तेज प्रताप ने खुलासा किया कि तेजस्वी उस वक्त IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे थे।तेज प्रताप ने कहा कि अरवल से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ। पहली विशाल जनसभा....

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान ये दावा किया कि तेजस्वी को राजनीति में लाने वाले वो ही थे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को राजनीति में लाने वाले वे खुद हैं, जब तेजस्वी क्रिकेट खेल रहे थे। तेज प्रताप ने खुलासा किया कि तेजस्वी उस वक्त IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे थे।तेज प्रताप ने कहा कि अरवल से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ। पहली विशाल जनसभा वहीं की थी।
मैं चिपकू सीएम नहीं, किंगमेकर बनना चाहता हूं"
वहीं तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को हमारा पूरा सपोर्ट है, पहले भी था, अब भी है लेकिन एक चैलेंज भी हैं, क्योंकि अब हम इधर (अलग) हैं, वो उधर हैं। इसलिए कुछ भी हो सकता है, राजनीति में होता ही है। उनको (तेजस्वी) लगता होगा कि उनके भाई को कोई कैप्चर कर लिया, विरोधी दल वाले, तो फिर तो मुश्किल हो जाएगी लेकिन किसी का जादू-टोना हमारे ऊपर असर नहीं कर सकता है। ये भी हो सकता है कि हम दोनों भाइयों के ऊपर जादू-टोना किया गया हो, तभी ऐसा माहौल बना हो। तेज प्रताप ने कहा कि हम हमेशा तेजस्वी को सपोर्ट किए हैं ऑन कैमरा, ऑफ कैमरा। हमको चिपकूराम सीएम की तरह नहीं बनना है। हमको किंगमेकर की भूमिका में रहना है, जैसे हमारे पिता जी लालू यादव हैं।
राजद में जयचंद हैं..
वहीं अपने एक्स अकाउंट से आरजेडी समेत सभी बहनों को अनफॉलो करने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि नया अकाउंट बनाए थे, उसमें हुआ है। सोशल मीडिया क्या मतलब है। हमारी अपनी बहनों से बात होती है। हाल ही में हरियाणा में रह रहीं बहन से बात हुई थी। उन्होंने कहा कि लालटेन से मुझे ऊर्जा मिलती है, इससे मेरी काफी यादें जुड़ी हैं।वहीं राजद से बाहर निकाले जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि राजनीति की यही सच्चाई है। पार्टी में जयचंद हैं, वहीं सब करा रहे हैं।