बिहार चुनाव 2025: फेज-1 की वोटिंग के बीच अररिया में PM की सभा,मंच पर पहुंचते ही बोले-मैं यहां आपके परिवार का सदस्य बनकर आया हूं
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 :सुबह की पहली किरण के साथ ही बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है।18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह साफ़ झलक रहा है। सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। कोई अपने अधिकार को निभाने आया है, तो कोई बदलाव की उम्मीद लेकर।इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में अपनी चुनावी रैलियों के जरिए....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 :सुबह की पहली किरण के साथ ही बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो गया है।18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह साफ़ झलक रहा है। सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। कोई अपने अधिकार को निभाने आया है, तो कोई बदलाव की उम्मीद लेकर।इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में अपनी चुनावी रैलियों के जरिए माहौल को और गर्मा रहे हैं। उन्होंने अररिया में अपनी पहली सभा में मैथिली भाषा में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा मैं यहां आपके परिवार का सदस्य बनकर आया हूं।
भागलपुर में मेगा रैली की तैयारी पूरी
बता दें कि अररिया में जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर जाएंगे, जहां वे भागलपुर और बांका जिले की 12 विधानसभा सीटों को साधेंगे।
स्थानीय प्रशासन और भाजपा पदाधिकारियों के मुताबिक, भागलपुर, नवगछिया, मुंगेर और बांका से करीब एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं लोगों में प्रधानमंत्री को सुनने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।भागलपुर की सभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी अररिया के फारबिसगंज में एक और जनसभा करेंगे।यहां NDA के 9 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि यह रैली आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को देखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है।
पीएम मोदी इन उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे प्रचार
अररिया और भागलपुर के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी गया के लिए रवाना होंगे। गया में एक दिन रुकने के बाद वे 7 नवंबर को औरंगाबाद में एक बड़ी जनसभा करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भागलपुर की सभा में एनडीए के 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इन उम्मीदवारों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे—नारायणपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, गोपालपुर से जदयू उम्मीदवार बुलो मंडल भागलपुर से भाजपा उम्मीदवार रोहित पांडेय, नाथनगर से लोजपा (आर) के मिथुन यादव, सुल्तानगंज से जदयू के ललित नारायण मंडल, पीरपैंती से भाजपा के मुरारी पासवान और कहलगांव से जदयू उम्मीदवार शुभानंद मुकेश के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी जनता से वोट देने की अपील करेंगे।













