बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे लालू यादव के करीबी नेता केदार यादव,बने आकर्षण का केंद्र

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज जारी है। सुबह से ही राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इस बीच वैशाली जिले के भगवानपुर निवासी केदार प्रसाद यादव अपने अनोखे अंदाज़ से सबका ध्यान खींचने में सफल रहे।लालू यादव के करीबी नेता केदार प्रसाद यादव वोट डालने पहुंचे लेकिन इस बार किसी गाड़ी, बाइक या घोड़े पर नही बल्कि भैंस पर सवार...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे लालू यादव के करीबी नेता केदार यादव,बने आकर्षण का केंद्र

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज जारी है। सुबह से ही राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इस बीच वैशाली जिले के भगवानपुर निवासी केदार प्रसाद यादव अपने अनोखे अंदाज़ से सबका ध्यान खींचने में सफल रहे।लालू यादव के करीबी नेता केदार प्रसाद यादव वोट डालने पहुंचे लेकिन इस बार किसी गाड़ी, बाइक या घोड़े पर नही बल्कि भैंस पर सवार होकर, हाथ में लाठी, और पीछे लोकगीत गातीं महिलाएं। हाथ में लाठी और भैंस की पीठ पर सवार केदार यादव का यह अनोखा काफिला देखने लायक था।

भैंस पर सवार होकर पहुंचे मतदान केंद्र
केदार प्रसाद यादव ने हर बार की तरह इस बार भी कुछ ऐसा किया जिससे पूरा इलाका चर्चा में आ गया। आज मतदान के दिन केदार यादव भैंस पर सवार होकर वोट डालने के लिए निकले। वहीं केदार यादव के साथ चल रही महिलाओं के एक समूह ने लोकगीत गाकर इस यात्रा को और भी खास बना दिया।
मतदान केंद्र पहुंचने के बाद केदार यादव ने कहा,सभी गाड़ियां और घोड़े बंद हैं, इसलिए मैं अपनी भैंस पर चढ़कर यहां से 2 किलोमीटर दूर स्कूल में वोट डालने जा रहा हूं। वोट डालना हर नागरिक का हक़ और कर्तव्य है। आम आदमी को पांच साल में एक बार मौका मिलता है, इसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि वोट सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि आम जनता के लिए एक उत्सव है।

लालू प्रसाद यादव के करीबी हमेशा रहते हैं सुर्खियों में
बता दें कि केदार यादव की पहचान सिर्फ उनके अनोखे कारनामों तक सीमित नहीं है।वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी सहयोगी माने जाते हैं। यह उनकी नज़दीकी ही है कि लालू जी जब भी इस रास्ते से गुजरते हैं, तो उनका काफिला हर हाल में केदार के लिए रोका जाता रहा है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। वहीं चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।पहले चरण की वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह चरम पर है और प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।