बीजेपी ने काटा किरण खेर और रीता बहुगुणा का टिकट, अब है ये उमीदवार?

DESK : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की है. इस बार बीजेपी ने बहुत ऐसे सिटिंग सांसदों का भी टिकट काटा है. जो कई बार से उस सीट पर जीत रहे थे. आज बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की गई .है उसमें उत्तर प्रदेश में 7, पश्चिम बंगाल में 1 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान बीजेपी ने किया है. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और इलाहाबाद की सांसद रीता बहुगुणा को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है.
बीजेपी ने इस बार चंडीगढ़ की संसद और बॉलीवुड एक्टर किरण खेर का टिकट बीजेपी से काट दिया. उसकी जगह संजय टंडन को प्रत्याशी बनाया गया है. वही, इलाहाबाद सीट से रीता बहुगुणा का भी टिकट बीजेपी ने इस बार काट दिया है. अब इस जगह बीजेपी के ब्राह्मण फेज नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है. आसनसोल सीट इस बार खूब चर्चा में रहा क्योंकि शुरुआत में बीजेपी ने यहां पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. जिसके बाद इस सीट को भाजपा ने होल्ड पर रख दिया था और आज उस सीट पर भी बीजेपी ने एसएस अहलूवालिया को जगह दी है.
इस बार जिस तरीके से बीजेपी उम्मीदवारों का चयन कर रहा है. उससे साफ जाहिर होता है कि, बीजेपी जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहा है. क्योंकि जिस तरीके से बीजेपी अपने बड़े-बड़े चेहरे को अपने खेमे में जगह नहीं दिया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU