पवन सिंह ने किया एलान, बिहार के काराकट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, उपेंद्र कुशवाहा को देंगें टक्कर
DESK : बीजेपी ने जब से आसनसोल सीट से भोजपुरी अभिनेता और सिंगर पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. तब से ही पवन सिंह इस लोकसभा इलेक्शन में चर्चा का केंद्र बन गए थे. लेकिन बाद में पवन सिंह ने आसनसोल सीट से इलेक्शन लड़ने से मना कर दिया था. जिसके बाद भाजपा ने उस सीट को होल्ड पर रख दिया था. आज बीजेपी ने आसनसोल से एसएस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया. जैसे ही ये खबर सामने आई. उसके तुरंत बाद ही पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लोकसभा चुनाव लड़ने का भी एलान कर दिया है.
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि, माता गुरुतरा भूमेरू, अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि, मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा मैंने निश्चय किया है कि, मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकट,बिहार से लड़ूंगा. इसके बाद अब ये कयास लगाया जा रहा है कि, पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी से उनका टिकट मिलेगा. इस बात की जानकारी उन्होंने नहीं दी है. इस बात को लेकर सभी में असमंजस बनी हुई है.
आपको बता दे, जिस तरीके से पवन सिंह ने बीच में ही ये इशारा किया था कि, वो लोकसभा का इलेक्शन इस बार जरूर लड़ेंगे उस समय उन्होंने किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इसकी जानकारी नहीं दी थी. लेकिन आज जब उन्होंने अपने X पर लिखा तो ये साफ जाहिर हो गया है कि, पवन सिंह इस बार लोकसभा का चुनाव बिहार के काराकट से लड़ेंगे. वही, एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और अब पवन सिंह के उस सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आने के बाद अब काराकट लोकसभा सीट काफी दिलचस्प हो गया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU