दुनियाभर में मनाया जा रहा है ईद-उल-फितर, पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और CM नितीश ने दी शुभकामनाएं

दुनियाभर में मनाया जा रहा है ईद-उल-फितर, पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और CM नितीश ने दी शुभकामनाएं

DESK : देश नहीं आज पूरे विश्व में ईद-उल-फितर का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रार्थना की कि, यह त्योहार करुणा, एकजुटता और शांति की भावना फैलाए.

 

वही, राष्ट्रपति मुर्मु ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार रमजान के पवित्र माह में उपवास और प्रार्थना की अवधि के समापन का प्रतीक है और प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है. यह त्योहार एकता, क्षमा और दान को बढ़ावा देता है. ईद गरीबों व वंचित लोगों की मदद करने व उनके साथ अपनी खुशियां साझा करने का अवसर है. यह त्योहार हमें शांतिपूर्ण जीवन जीने और समाज की उन्नति के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है.

आज बिहार में ईद को लेकर गांधी मैदान में लगभग 30 हजार से अधिक लोगों ने यहां ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे मालूम हो कि, रमजान के बाद ईद का जश्न मनाया जाता है. लेकिन ईद का जश्न मनाने से पहले मुसलमानों को जकात और फितरा अदा करना जरूरी होता है. ईद की नमाज से पहले जकात और फितरा निकालने के पीछे यह सोच है कि, अमीर-गरीब सबकी ईद मने, कोई खाल हाथ न रहे और खुशियों के त्योहार ईद पर हर घर खुशियां आए. जकात और फितरा एक तरह का दान है, जोकि ईद की नमाज से पहले दी जाती है. इस्लाम के 5 स्तंभों में जकात भी शामिल है, जिसे पूरा करना हर मुसलमान का फर्ज है. इस्लाम धर्म के अनुसार हर सक्षम व्यक्ति को जकात जरूर देना चाहिए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU