तेजस्वी यादव ने की बड़े भाई की तारीफ:,कहा-तेज प्रताप रील बनाते हैं, बांसुरी बजाते हैं, पायलट भी हैं, लेकिन परिवार के लिए सबसे ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और यादव परिवार से छह साल के लिए निष्कासित किए गए तेज प्रताप यादव को लेकर अब तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। एक साक्षात्कार में तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई की तारीफों के पुल बांधे और उनके बहु-प्रतिभाशाली व्यक्तित्व की झलक पेश की।तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा-वो सब काम कर सकते हैं। पायलट भी हैं, बांसुरी भी अच्छा बजाते हैं। रील भी बना लेते हैं और एमएलए भी हैं।"उन्होंने आगे....

तेजस्वी यादव ने की बड़े भाई की तारीफ:,कहा-तेज प्रताप रील बनाते हैं, बांसुरी बजाते हैं, पायलट भी हैं, लेकिन परिवार के लिए सबसे ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और यादव परिवार से छह साल के लिए निष्कासित किए गए तेज प्रताप यादव को लेकर अब तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। एक साक्षात्कार में तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई की तारीफों के पुल बांधे और उनके बहु-प्रतिभाशाली व्यक्तित्व की झलक पेश की।तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा-वो सब काम कर सकते हैं। पायलट भी हैं, बांसुरी भी अच्छा बजाते हैं। रील भी बना लेते हैं और एमएलए भी हैं।"उन्होंने आगे कहा कि तेज प्रताप परिवार के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हैं और भाई होने के नाते वे इस बात को स्वीकारते हैं।हम उनको इतना तो सही मानते हैं कि वो हमेशा परिवार को लेकर प्रोटेक्टिव रहते हैं।"तेजस्वी ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि तेज प्रताप जो भी रील्स बनाते हैं, लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं और उन्हें एंटरटेनिंग मानते हैं।

क्या है तेज प्रताप को लेकर विवाद का पूरा मामला?
बता दें कि हाल ही में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से छह साल के लिए बाहर कर दिया गया था। दरअसल तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से उनकी एक तस्वीर अनुष्का यादव के साथ काफी वायरल हुई थी। इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपना इजहार-ए-इश्क भी किया था। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद काफी हंगामा मच गया था। शुरू में तेज प्रताप यादव ने कहा था कि यह पोस्ट उन्हें तथा उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश थी। हालांकि बाद में उन्होंने खुद कहा था कि वो पोस्ट उन्होंने खुद किया था।