छपरा: एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, नाच-गाने में डूबी भीड़, 30 मिनट तक फंसी एंबुलेंस

छपरा जिले के जनता बाजार इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां सड़क पर चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के कारण भारी जाम लग गया। इस दौरान एक गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस करीब 30 मिनट तक जाम में फंसी रही।एंबुलेंस में बैठे मरीज की हालत नाजुक थी, लेकिन आर्केस्ट्रा देखने आए लोग नाच-गाने में मशगूल रहे। नचनियों के ठुमकों के बीच किसी ने भी एंबुलेंस को रास्ता देने की जहमत नहीं....

छपरा: एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, नाच-गाने में डूबी भीड़, 30 मिनट तक फंसी एंबुलेंस

छपरा जिले के जनता बाजार इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां सड़क पर चल रहे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के कारण भारी जाम लग गया। इस दौरान एक गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस करीब 30 मिनट तक जाम में फंसी रही।एंबुलेंस में बैठे मरीज की हालत नाजुक थी, लेकिन आर्केस्ट्रा देखने आए लोग नाच-गाने में मशगूल रहे। नचनियों के ठुमकों के बीच किसी ने भी एंबुलेंस को रास्ता देने की जहमत नहीं उठाई।

सायरन की आवाज पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया
बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महावीरी अखाड़ा को लेकर आयोजित आर्केस्ट्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गई।एंबुलेंस का सायरन लगातार बजता रहा, लेकिन मौजूद लोग नाच-गाने में मशगूल रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है और ऐसी घटनाओं पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि मरीजों की जान खतरे में न पड़े।बताया जा रहा है कि एंबुलेंस जनता बाजार से पास के अस्पताल जा रही थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।