चुनावी साल में नीतीश सरकार का तोहफा, बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने मिलेगा 1000 रुपये,जानें योजना की पूरी डिटेल
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए नई योजना की घोषणा की है। इसके तहत 20 से 25 साल की उम्र के युवक-युवतियों को हर महीने 1000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा। यह लाभ अधिकतम दो साल तक मिलेगा। गुरुवार को CM नीतीश कुमार ने अपने X का अकाउंट से इसकी...........

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए नई योजना की घोषणा की है। इसके तहत 20 से 25 साल की उम्र के युवक-युवतियों को हर महीने 1000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा। यह लाभ अधिकतम दो साल तक मिलेगा। गुरुवार को CM नीतीश कुमार ने अपने X का अकाउंट से इसकी जानकारी दी है।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
दरअसल बिहार के युवक और युवती जो ग्रेजुएट हैं और जिनकी उम्र 20-25 के बीच है और वो नौकरी या रोजगार के लिए कोशिश कर रहे हैं। ऐसे युवाओं को बिहार सरकार हर महीने 1000 रुपए 2 साल तक देगी। सीएम नीतीश ने इस घोषणा की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। उन्होंने लिखा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही युवाओं को रोजगार और नौकरी देने को प्राथमिकता दी गई है। आने वाले पांच साल में राज्य सरकार का लक्ष्य है कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाए। इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है और युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
योजना का विस्तार
बता दें कि यह घोषणा दरअसल पहले से चल रही मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार है।पहले इस योजना का लाभ केवल इंटर पास बेरोजगार युवाओं को मिलता था।अब इसका दायरा बढ़ाकर कला, विज्ञान और वाणिज्य के स्नातक पास युवाओं तक कर दिया गया है।सरकार का मानना है कि जब तक युवा पढ़ाई या ट्रेनिंग के दौरान आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तब तक वे प्रतियोगी परीक्षाओं और नौकरी की तैयारी ढंग से नहीं कर पाएंगे। इस योजना का मकसद युवाओं को पढ़ाई और ट्रेनिंग के दौरान आर्थिक सहारा देना है, ताकि वे अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें।
चुनावी साल में बड़ा संदेश
विशेष बात यह है कि यह घोषणा चुनावी साल में की गई है। माना जा रहा है कि इस कदम से सरकार युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि यह योजना सिर्फ चुनावी रणनीति नहीं, बल्कि राज्य को आत्मनिर्भर और रोजगारमूलक बनाने की दीर्घकालिक सोच का हिस्सा है।
योजना के लिए अप्लाई करने का क्राइटेरिया
*बिहार का निवासी होना जरूरी है
*उम्र 20 से 25 साल होनी चाहिए
*कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है
*आवेदक किसी दूसरे सरकारी बेरोजगारी भत्ते या स्कॉलरशिप का लाभ नहीं ले रहा हो।
1000 रुपए हर महीने पाने के लिए ऐसे करें आवेदन
बता दें कि सबसे पहले बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाएं।
पोर्टल पर जाकर निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना पर क्लिक करें।वहां आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।जरूरी दस्तावेज अपलोड करें जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, बैंक खाता जो आपके नाम से हो और एक पासपोर्ट साइज फोटो।फॉर्म भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद सब्मिट करें।प्रक्रिया पूरी होने पर Acknowledgement Slip और आगे की प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी।