मोकामा गैंगवार में पुलिस का एक्शन, सोनू सिंह गिरफ्तार
ANANT SINGH GILIKAND : मोकामा में अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच में गोलीबार की घटना के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने सोनू मोनू गैंग के सोनू सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके साथ पुलिस ने रौशन सिंह नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जो अनंत सिंह का समर्थक बताया जा रहा है. इस बात की पुष्टि एसपी राकेश कुमार ने की है.
आपको बता दे, सोनू सिंह की गिरफ्तारी उसके घर के पास से की गई है. बताया जा रहा है कि सोनू सिंह ने अनंत सिंह को खुली चुनौती दी थी और कहा था कि 68 साल के अनंत सिंह 34 साल के सोनू से कैसे आगे निकल सकते हैं. सोनू सिंह ने अनंत सिंह को सशस्त्र और शास्त्र की परिभाषा समझा देने की बात कही थी.
सोनू ने आरोप लगाया है कि मुकेश सिंह (जिसके घर में ताला लगाया गया) उसके ईंट भट्ठे का मुंशी है. कारोबार की राशि दबाए हुए है. हालांकि उसने मुकेश के घर में ताला लगाने की बात से इनकार किया है और कहा है कि टीटू मुकेश सिंह, टीटू धमाका और माणिक्य के बहकावे में आकर पूर्व विधायक ने उसके घर पर गोली चलवा दी. इसके बाद दोनों पक्षों में फायरिंग होने लगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU