ASI देवमोहन सिंह पर ठगी का आरोप, कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया लाखों रुपए
 
                                PATNA ASI THAGI CASE : राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ऐसे तो ठगी का काम एक्सपर्ट का लेकिन इस बार एक खाकीधारी ने ठगी करने का सोच लेकिन उसमें सफल भी हुआ. अब उसके खिलाफ थाना में FIR दर्ज की गई है. दरअसल, पटना जिले के गांधी मैदान ट्रैफिक थाना में कार्यरत एएसआइ देवमोहन सिंह पर कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से आठ लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में आरा के रहने वाले दीपक सिंह डिलिवरी ब्वॉय के पिता मकेश्वर सिंह ने एएसआइ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
 
ठगी के शिकार दीपक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा पटना में रहकर डिलिवरी ब्वॉय का काम करता है. एक दिन एएसआइ मेरे बेटे को गाड़ी के साथ पकड़ कर थाना ले गए वहां जाने के बाद बातचीत में कहा कि क्या डिलिवरी ब्वॉय का काम कर रहे हो? मेरे साथ आओ आठ लाख रुपये में कस्टम विभाग में नौकरी दिलवा देंगे. इस पर बेटा मान गया. एएसआइ ने कहा कि नौकरी से पहले कुछ पैसा और ज्वाइनिंग के बाद पूरा पैसा लगेगा.
 
पिता ने बताया कि कुछ दिन बाद डाक से कुरियर आया, जिसमें ज्वाइनिंग लेटर था. बाद में एएसआइ ने फोन कर कहा कि पूरा पैसा देना होगा. दो बार में कुल आठ लाख रुपये ले लिया. एएसआइ ने कहा कि ज्वाइनिंग लेकर कोलकाता के कस्टम विभाग जाकर ज्वाइन कर लो. दीपक ज्वाइनिंग लेटर लेकर कोलकाता पहुंच गया. वहां ज्वाइनिंग लेटर देख कस्टम अधिकारी दंग रह गये और कहा कि यह फर्जी लेटर है. इसके बाद वहां से यह पूरी जानकारी दीपक ने अपने पिता को बतायी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU
 


 DESWA DESK
                                    DESWA DESK                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                

 
    
             
    
             
    
             
    
            

 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
 
    

