मोकामा गैंगवार मामले में अनंत सिंह ने भी किया सरेंडर
 
                                MOKAMA SHOOTOUT CASE : फायरिंग मामले में सोनू सिंह के सरेंडर करने के बाद बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिहं ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है की अनंत सिंह यहां से सीधे बेउर जेल जा सकते हैं. बताया जा रहा है अनंत सिंह ने पटना जिले के बाढ़ कोर्ट में सिलेंडर किया. सरेंडर करने के लिए अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधे बाढ़ कोर्ट पहुंचे थे.
 
मोकामा में 22 जनवरी को अनंत सिंह और सोनू मोनू बैंक के बीच 70 से 80 राउंड फायरिंग हुई थी. जिसमें अनंत सिंह बाल बाल बचे थे वारदात के दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन FIR दर्ज की थीं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU
 


 DESWA DESK
                                    DESWA DESK                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                

 
    
             
    
             
    
             
    
            

 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
 
    

