ये छाय वाला ट्रक तो ले लेगा जान, इससे कोई नहीं है इनको काम?

TRANSPORT NEWS : अभी हाल में ही बिहार में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया. जिसमें सड़क दुर्घटना से बचने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. आए दिन कई लोगों की जान सड़क हादसे में चली जाती है और यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बिहार और झारखंड परिवहन विभाग के द्वारा कुछ ऐसे माल वाहक ट्रकों को अनदेखा किया जा रहा है. जो सड़क पर दुर्घटना के कारण बन रहे है.
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास दो ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आप भी शायद ऐसा ही कहेंगे. पहले वीडियो झारखंड के कोडरमा का है. जिसका गाड़ी नंबर HR 62 A 9267 है. इस ट्रक पर छाय लोड है. छाय का मतलब अगर सरल शब्दों में बताएं तो कीचड़ होता है. जिससे ट्रकों पर लादकर इसका परिचालन किया जा रहा है और वह कीचड़ पूरे रास्ते गिरते जा रहा है. जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.
वही, दूसरी तस्वीर बिहार के बाढ़ क्षेत्र से सामने आया है. जहां ऐसे ही एक ट्रक पर ओवरलोड छाय लोड करके बेधड़क सड़कों पर दौड़ी जा रहा है और वह छाय सड़क पर गिर रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसे छाय लदे ट्रकों का परिचालन कैसे हो रहा है? जो पूरे सड़क पर कीचड़ नुमा पदार्थ गिरते जा रहा है. अब जरा सोचिए यह कीचड़ नुमा पदार्थ जब जमकर मोटा परत बन जाए और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार की गाड़ी से ठोकर लगने के बाद अनबैलेंस हो जाए तो दुर्घटना ही होगा. जिसमें लोगों की जान भी जाएगी.
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ झारखंड परिवहन विभाग और बिहार के परिवहन विभाग से आग्रह करता है कि, आप ऐसे गाड़ियों के परिचालन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें. ताकि सड़क दुर्घटना में मौत का जो आंकड़ा बढ़ रहा है. उसमे कमी लाया जा सके.
REPORT - KUMAR DEVANSHU