अतुल सुभाष केस : पकड़ी गई पत्नी निकिता सिंघानिया, सास-साला भी अरेस्ट
DESK : अतुल सुभाष केस में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. फरार चल रही अतुल सुभाष की पत्नी निकिता अब पुलिस की पकड़ में आ चुकी है. पुलिस ने निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अतुल के साले और सास को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. अब आरोपी चाचा सुशील केवल फरार हैं.
इस बात की जानकारी बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी शिवकुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि, आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
आपको बता दे, कुछ दिन पहले ही अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता और उसके परिवार वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. अतुल ने आत्महत्या करने से पहले 90 मिनट का लंबा वीडियो बनाया था. साथ ही उन्होने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. उसके बाद मृतक का भाई विकास ने भाभी निकिता सिंघानिया समेत चार लोगों के खिलाफ मराठाहल्ली थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरूग्राम और निकिता की मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU