पटनासिटी से युवक का शव मिलने से सनसनी, ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या
PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इसको रोकने में पटना के पुलिस ना काम साबित हो रही है. ताजा मामला राजधानी पटना के पटनासिटी से सामने आया है. जहां एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ है. युवक की बहुत ही बेरहमी से ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. यह घटना पटनासिटी के पत्थर घाट का है. मृत युवक की पहचान चौक थाना के मंगल तालाब का रहने वाला मोहम्मद शकील के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि, सुबह-सुबह संदिग्ध परिस्थिति में पटनासिटी के मालसलामी थाना इलाके में एक युवक शव मिला है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की बहुत ही बेरहमी से अपराधियों ने हत्या की है. आशंका जताया जा रहा है कि, युवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई है. अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि, आखिर युवक की हत्या किसने और क्यों की है.
वही, स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को देखा तो फौरन पुलिस को इसकी खबर दी पुलिस घटनास्थल पर बहुत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके.
REPORT - KUMAR DEVANSHU