पटना में दो परीक्षा माफिया गिरफ्तार, सिपाही भर्ती परीक्षा क्वालीफाई कराने के लिए 2 लाख लेते थे एडवांस,5- 6 लाख में डील
राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो परीक्षा माफियाओं को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर अग्रणी गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापेमारी की गई, जहाँ से प्रेम प्रकाश पटेल और सुबोध कुमार नामक दो आरोपियों को पकड़ा गया।पुलिस ने इनके पास से 45 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स और रोल नंबर, 3 वॉकी-टॉकी, 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, ब्लैंक चेक, बुलेट बाइक, और....

राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो परीक्षा माफियाओं को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर अग्रणी गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापेमारी की गई, जहाँ से प्रेम प्रकाश पटेल और सुबोध कुमार नामक दो आरोपियों को पकड़ा गया।पुलिस ने इनके पास से 45 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स और रोल नंबर, 3 वॉकी-टॉकी, 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, ब्लैंक चेक, बुलेट बाइक, और दो कारें जब्त की हैं।
10% कमीशन पर चल रहा था रैकेट
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे सिर्फ कमीशन पर काम कर रहे थे। वे अभ्यर्थियों से 2 लाख रुपये एडवांस लेते थे और 5 से 6 लाख रुपये में डील होती थी। इसमें 10% हिस्सा इनका होता था। इस पूरे रैकेट का संचालन एक तीसरा व्यक्ति (बॉस) कर रहा है।दोनों आरोपी पिछले 5-6 महीनों से रामकृष्णा नगर इलाके में रह रहे थे और सिपाही भर्ती परीक्षा को पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसा वसूलते थे। लेकिन जब वे सेटिंग नहीं कर पाए, तो अभ्यर्थियों ने पैसे लौटाने का दबाव बनाना शुरू किया। आरोपियों ने अगली परीक्षा में सेटिंग का वादा करके कैंडिडेट्स को विश्वास में रखा था।
जांच के घेरे में 45 अभ्यर्थी
जिन 45 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और दस्तावेज मिले हैं, उनसे अब पुलिस पूछताछ करेगी। सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच सिपाही चयन परिषद से भी कराई जा रही है। साथ ही, रैकेट से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।पूर्वी पटना के एसपी परिचय कुमार ने बताया कि यह रैकेट सिर्फ परीक्षा पास कराने की सेटिंग नहीं, बल्कि एक सुनियोजित ठगी का नेटवर्क है। गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।