बेतिया का जिला शिक्षा पदाधिकारी निकला धनकुबेर!, घर से मिला नोटों का पहाड़, DEO रजनीकांत प्रवीण को किया गया सस्पेंड
BETTIAH DEO NEWS : आज सुबह-सुबह बिहार के बेतिया में नोटों की इतनी गड़ी मिली कि पूरा जिला चर्चा का विषय बन गया. हर कोई इसी बात को लेकर हैरान था कि एक घर में इतना सारा नोट कोई कैसे रखा होगा? जिसको गिनने के लिए भी विभाग के लोगों को नोट गिरने वाली मशीन मंगवाना पड़ गया. दरअसल, बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी हुई. गुरुवार (23 जनवरी) की सुबह टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची. बिहार के कई और जिलों में यह छापेमारी हो रही है. विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है. इस शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है.
आपको बता दे, पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम सुबह से जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित किराए के मकान में छापेमारी की. शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण से भी पूछताछ की गई है. मौके से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. पैसों को गिनने के लिए विजिलेंस की टीम ने स्थानीय पुलिस से नोट गिनने वाली मशीन मंगाई. बताया जा रहा है जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास से जो रुपये मिले हैं वो एक करोड़ से अधिक हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग तीन सालों से बेतिया में डीईओ के पद पर पदस्थापित हैं.
छापेमारी के दौरान दो करोड़ से अधिक कैश एवं अचल संपत्ति बरामद किया गया. आय से अधिक संपत्ति, गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार के इस मामले के आरोपी डीईओ रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान प्रवीण का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया प्रमंडल निर्धारित किया गया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU