वैशाली में ट्रिपल मर्डर, मां सहित दो बेटियों की गला काटकर निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के मां सहित दो बेटियों की गला काटकर निर्मम हत्या करती गई है. इस हत्या की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई. वहां सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद हो गए. इस ट्रिपल मर्डर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह वारदात हाजीपुर के काजीपुर ओपी के धनुषी गांव की है. जहां एक मां के साथ दो बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी गई है.
मृतकों की पहचान आशा देवी उनकी दो बेटी कशिश और नंदिनी के रूप में की गई है. आपको बता दे, उनके पिता का नाम लालबाबू सिंह है. जो पेशे से ड्राइवर है. बताया जा रहा है कि, पिता लालबाबू सिंह नशे के भी आदि थे. कयास ये लगाया जा रहा है कि, नशे के कारण ही पिता ने अपने ही पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या की है. गांव वाले बता रहे हैं कि, अक्सर इन परिवारों के बीच झगड़ा होते रहता था. घटनास्थल से एक गड़ासा भी मिली है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, इसी गड़ासे से इन तीनों की हत्या की गई है.
इस घटना की जानकारी तब मिली. जब गाड़ी मालिक ने लालबाबू सिंह को फोन किया और उन्होंने फोन नहीं उठाया. उसके बाद उनके ही घर के पड़ोस के रहने वाले को गाड़ी मालिक ने फोन किया और उन्हें लालबाबू से बात करने की बात कही. जब वह आदमी लालबाबू के घर पहुंचा तो वह देखकर दंग रह गया. लालबाबू घर के आंगन में पड़े हुए थे और उनकी पत्नी और दोनों बेटी की गला काटकर हत्या कर दिया गया था. जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और लालबाबू सिंह को हिरासत में ले लिया और शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई.
REPORT – KUMAR DEVANSHU