बिहार के शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान, अब बिहार के स्कूलों में जन्माष्टमी, राखी, महासप्तमी, तीज, जीउतिया की छुट्टी किया गया रद्द

बिहार के शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान, अब बिहार के स्कूलों में जन्माष्टमी, राखी, महासप्तमी, तीज, जीउतिया की छुट्टी किया गया रद्द

PATNA DESK : बिहार के शिक्षा विभाग ने मंगलवार की शाम को अभी से लेकर दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी में कटौती का आदेश जारी किया है. सितंबर से दिसंबर के बीच जो भी त्यौहार है. उसमें बिहार के स्कूलों में 23 छुट्टी थी जिसे घटकर 11 कर दिया गया है. बिहार के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन, तीज और जीउतिया के मौके पर भी छुट्टी नहीं होगी. महासप्तमी पर जब सारे सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे तब भी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है.

 

इस आदेश में जो पत्र जारी किया गया है. उसमे कहा गया है कि, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम-से-कम 200 दिन और मध्य विद्यालयों  में कम से कम 220 दिन क्लास चलना चाहिये. लेकिन चुनाव, परीक्षा, विधि-व्यवस्था, त्योहार, अनुष्ठान संबंधी आयोजन, बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं, विभिन्न प्रकार के आयोग की परीक्षाओं /भर्ती परीक्षाओं के कारण स्कूलों में पढाई प्रभावित हो जाती है. इसके अलावा त्योहारों और अनुष्ठानों के मौके पर स्कूलों बंद होने की प्रक्रिया में एकरूपता नहीं है. किसी त्योहार में किसी जिले में विद्यालय चल रहे होते हैं और उसी त्योहार में अन्य जिलों में विद्यालय बंद रहते हैं.

 

इसमें अहम बात ये है कि, जन्माष्टमी जैसे पर्व पर केंद्र सरकार ने एनआई एक्ट के तहत छुट्टी घोषित कर रखी है. यानि सारे सरकारी दफ्तर से लेकर बैंक तक उस दिन बंद रहेंगे. लेकिन बिहार के सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है. बिहार सरकार ने 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के महासप्तमी की छुट्टी घोषित कर रखी है. लेकिन शिक्षा विभाग ने महासप्तमी को स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU