तेज प्रताप यादव ने दर्ज कराई शिकायत, संतोष रेणु ने भी मांगी सुरक्षा, जनशक्ति जनता दल में बवाल
जनशक्ति जनता दल में चल रहा आंतरिक विवाद अब खुलकर सामने आ गया है और यह मामला आरोप-प्रत्यारोप से आगे बढ़ते हुए कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुका है। पार्टी नेता तेज प्रताप यादव और पूर्व प्रवक्ता व माधव सेवा के अध्यक्ष संतोष रेणु यादव के बीच टकराव अब पुलिस तक पहुंच गया है।तेज प्रताप यादव ने सचिवालय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी दी गई और ....
जनशक्ति जनता दल में चल रहा आंतरिक विवाद अब खुलकर सामने आ गया है और यह मामला आरोप-प्रत्यारोप से आगे बढ़ते हुए कानूनी लड़ाई में तब्दील हो चुका है। पार्टी नेता तेज प्रताप यादव और पूर्व प्रवक्ता व माधव सेवा के अध्यक्ष संतोष रेणु यादव के बीच टकराव अब पुलिस तक पहुंच गया है।तेज प्रताप यादव ने सचिवालय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी दी गई और रंगदारी की मांग की गई। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है, जिसके चलते उन्होंने पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए पलटवार
वहीं दूसरी ओर, संतोष रेणु यादव ने तेज प्रताप यादव के सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए पलटवार किया है। संतोष रेणु ने बेउर थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।संतोष रेणु यादव का कहना है कि पार्टी की कार्यशैली और आंतरिक मुद्दों पर सवाल उठाने के बाद उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने और झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा, “मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है। राजनीतिक साजिश के तहत मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।”
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच चले आ रहे इस विवाद से स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई है।सिटी एसपी (पश्चिमी) भानू प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गंभीरता से जांच की जा रही है।एसपी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल बेउर थाना में सनहा दर्ज किया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है। किसी भी आरोप को हल्के में नहीं लिया जाएगा।













