बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर, 25 जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 6 के बाद बदलेगा मौसम
बिहार में कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है और फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक ठंड और घने कोहरे का असर बना रहेगा, जबकि 6 जनवरी के बाद ही मौसम में हल्का बदलाव संभव है।मौसम विभाग ने बुधवार को बिहार के 25 जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि यह स्थिति 5.............
बिहार में कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है और फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक ठंड और घने कोहरे का असर बना रहेगा, जबकि 6 जनवरी के बाद ही मौसम में हल्का बदलाव संभव है।मौसम विभाग ने बुधवार को बिहार के 25 जिलों में कोल्ड-डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि यह स्थिति 5 जनवरी तक बनी रह सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित रहेगा।
आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद
बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान गया, रोहतास और राजगीर राज्य के सबसे ठंडे जिले दर्ज किए गए, जहां न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं राजधानी पटना में बढ़ती ठंड को देखते हुए 2 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पछुआ हवाएं सक्रिय हैं, वहीं पश्चिम बंगाल के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी बांग्लादेश तक फैला हुआ है। इसी कारण वातावरण में नमी बढ़ गई है, जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार घना कोहरा छाया हुआ है।
पिछले एक सप्ताह से धूप के दर्शन नहीं हुए
राज्य के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं, जिसका सीधा असर अधिकतम तापमान पर पड़ रहा है। दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो गया है, जिससे लोगों को पूरे दिन कड़ाके की ठंड और ठिठुरन का एहसास हो रहा है।मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राजधानी पटना समेत कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जबकि दिनभर आसमान में बादल बने रहने की संभावना है। ठंडी पछुआ हवाओं के कारण ठिठुरन और अधिक बढ़ सकती है।
धीरे-धीरे मौसम के सामान्य होने की संभावना
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि नए साल की शुरुआत भी ठंड के साए में ही होगी। जनवरी के पहले सप्ताह तक बिहार के कई हिस्सों में कोल्ड-डे और घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि, इसके बाद धीरे-धीरे मौसम के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है।













