जींस-टीशर्ट और बुलेट पर सवाल! राहुल गांधी पर भड़के तेज प्रताप यादव
बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए महात्मा गांधी के नाम और उनके आदर्शों को लेकर तीखी टिप्पणी की है। तेज प्रताप यादव का कहना है कि केवल नाम के साथ ‘गांधी’ जोड़ लेने से कोई गांधीवादी....
बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए महात्मा गांधी के नाम और उनके आदर्शों को लेकर तीखी टिप्पणी की है। तेज प्रताप यादव का कहना है कि केवल नाम के साथ ‘गांधी’ जोड़ लेने से कोई गांधीवादी नहीं बन जाता।
गांधी जी बुलेट चलाते थे क्या?
बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान जब तेज प्रताप यादव से राहुल गांधी के उस बयान पर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने मनरेगा का नाम बदले जाने को महात्मा गांधी का अपमान बताया था, तो तेज प्रताप का रुख अचानक सख्त हो गया।उन्होंने कहा,“गांधी का कौन अपमान करता है और कौन नहीं, इसकी चिंता उन्हें क्यों है? खुद तो बुलेट चलाते हैं। गांधी जी बुलेट चलाते थे क्या? खुद जींस-टीशर्ट पहनते हैं, गांधी जी जींस-टीशर्ट पहनते थे क्या?”
खुद जींस-टीशर्ट पहनना बंद करें
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने देश को खादी और चरखे का संदेश दिया था। उन्होंने सादगी, संयम और त्याग को जीवन का मूल मंत्र बनाया। ऐसे में गांधीवाद की बात करने वालों को अपने पहनावे और जीवनशैली में भी उसकी झलक दिखानी चाहिए।उन्होंने तंज कसते हुए कहा,“गांधी जी ने पूरे देश में खादी का प्रचलन किया। अगर राहुल गांधी सच में गांधी जी को मानते हैं, तो खुद जींस-टीशर्ट पहनना बंद करें। सिर्फ नाम या टाइटल में गांधी जोड़ लेने से कोई गांधीवादी नहीं बन जाता।”
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उनका साफ कहना है कि महात्मा गांधी केवल एक विचारधारा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली का प्रतीक हैं। आधुनिक और महंगे कपड़े पहनकर गांधीवाद की बात करना महज़ दिखावा है।बता दें कि तेज प्रताप यादव के इस तीखे बयान ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। आने वाले दिनों में इस बयानबाजी का असर सियासी समीकरणों पर पड़ता है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।













