पटना में बढ़ती ठंड का असर: बच्चों के स्कूल बंद, नया टाइम टेबल जारी

बिहार में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन के साथ-साथ अब बच्चों की दिनचर्या को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। गिरते तापमान और सर्द हवाओं के बीच बच्चों की सेहत को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा और जरूरी फैसला लिया है। जिलाधिकारी पटना के आदेश पर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक की.....

पटना में बढ़ती ठंड का असर: बच्चों के स्कूल बंद, नया टाइम टेबल जारी

बिहार में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन के साथ-साथ अब बच्चों की दिनचर्या को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। गिरते तापमान और सर्द हवाओं के बीच बच्चों की सेहत को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा और जरूरी फैसला लिया है। जिलाधिकारी पटना के आदेश पर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई पर 11 जनवरी 2026 तक रोक लगा दी गई है।यह आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों और प्री-स्कूल पर भी पूरी तरह लागू होगा।

ठंड से बच्चों की सेहत को खतरा
प्रशासन का कहना है कि लगातार गिरता तापमान और ठंड का प्रकोप बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। इसी वजह से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया गया है। जारी निर्देश के अनुसार  कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9 और उससे ऊपर की पढ़ाई जारी रहेगी हालांकि, सीनियर कक्षाओं के लिए भी समय में बदलाव किया गया है।

सीनियर कक्षाओं के लिए बदला गया समय
कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं अब सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जाएंगी, ताकि छात्रों को अत्यधिक ठंड में सुबह-सुबह घर से निकलने से बचाया जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड, बोर्ड परीक्षाएं, विशेष कक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी और पहले की तरह संचालित होंगी।यह आदेश 9 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे तुरंत अपने स्कूलों के समय-सारिणी में बदलाव करें और आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

सभी विभागों को दी गई जानकारी
इस फैसले की सूचना शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन और जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है, ताकि आदेश का प्रभावी तरीके से अनुपालन कराया जा सके।प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बढ़ती ठंड के इस दौर में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और जिला प्रशासन के निर्देशों का पूरा सहयोग करें।