बिहार में भारी बारिश से सोन नदी में उफान, खनन में लगे 30 से अधिक ट्रक फंसे
पटना डेस्क : बिहार में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. राज्य में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश होने की वजह से सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कई नदियां उफान पर आ गई है.
रोहतास में सोन नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गाड़ियां जो वहां खनन में लगी थी, वह फंस गई है. पिछले 2 दिनों से जिस तरह से भारी बारिश बिहार में हो रही है. उसके कारण से अचानक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
वही, इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार बालू घाट पर बालू लदे 30 से अधिक ट्रक और पोकलेन मशीन और एक कार नदी में फंस गया है. जिससे गाड़ी मालिकों की चिंता बढ़ गई है.
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की लापरवाही सामने दिख रही है. उन्होंने अभी तक उन फंसे हुए गाड़ियों को निकालने के लिए कोई भी पहल नहीं की है. गाड़ी मालिक और ड्राइवर अपनी गाड़ी और जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. ट्रक मालिक खुद ही अपने संसाधनों से उन ट्रकों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन उन गाड़ियों को कब तक नदी से निकालती है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक